17 दिन बाद टनल से अब मंगल खबर आई है और मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. इस खुशी के मौके पर भेजें ये शुभकामना संदेश.
By- Jm Kushwaha
Image Credit -Google
12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन उत्तराखंड की सुरंग में यह हादसा हुआ था. जब 41 मजदूर सुंरग में फंस गए थे.
By- Jm Kushwaha
Image Credit -Google
अमेरिका से बुलाई ऑगर मशीन से ड्रिलिंग भी की जा रही थी. लेकिन आखिरी की 10 मीटर की खुदाई रैट-माइनर्स ने की. और उनकी वजह से ही मजदूरों तक पहुंचना संभव हो. पाया
By- Jm Kushwaha
Image Credit -Google
17 दिनों बाद आज 41 मजदूर बाहर निकलकर खुले आसमान का नजारा देखेंगे
By- Jm Kushwaha
Image Credit -Google
खुली हवा में सांस लेंगे और अपने परिजनों से मिलेंगे. मजदूरों, मजदूरों के परिजनों, बचाव कर्मियों और देश के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं हैं.
By- Jm Kushwaha
Image Credit -Google
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है शिव के द्वार पे,उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है.
By- Jm Kushwaha
Image Credit -Google
टनल के एक मशीन ऑपरेटर ने बताया कि 2000 से 2100 के बीच वाले संवेदनशील पार्ट का स्थाई उपचार हुआ है लेकिन 200 मीटर के निकट वाले का नहीं।