Shikshamitra Transfer: विवाहित महिला शिक्षामित्र का अब दूसरे जिले की स्थिति प्राथमिक व कंपोजिट स्कूल में स्थानांतरण हो सकेगा अभी शादी के बाद उन्हें ससुराल से मायके के विद्यालय पढ़ने जाना पड़ता है अब उन्हें बड़ी राहत मिल गई है पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर उनका तबादला हो गया
Shikshamitra Transfer प्रदेश में कुल कितने शिक्षामित्र है
प्रदेश में कुल 146664 शिक्षक शिक्षामित्र में से करीब 51000 शिक्षामित्र को इससे लाभ होगा ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए 60 अंकों का भारांक निर्धारित किया जाएगा नए विद्यालय में स्थानांतरण किए जाने पर 3 दिन में शिक्षामित्र को ज्वाइन करना होगा
क्या नियम होगा
- पुरुष व अविवाहित महिला शिक्षामित्र के लिए आगर जिले के भीतर उनके पूर्व के मूल विद्यालय में जहां उनकी पहली तरह की हुई थी वहां पर खाली पद नहीं है तो ग्राम सभा के दूसरे विद्यालय में रिक्त पद पर उनका तबादला होगा
- जिन शिक्षामित्र के द्वारा कार्यरत विद्यालय में ही पद स्थापित किए जाने का विकल्प दिया जाएगा तो ऐसे आवेदन पत्रों पर किसी तरह की कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी
- निर्धारित फार्म के आधार पर जिला स्तरीय समिति स्थानांतरण करेगी
- अगर एक पद पर एक से अधिक आवेदन आते हैं तो भारांक के आधार पर तैनाती दी जाएगी
- मानव संपदा पोर्टल के दाता के आधार पर ऐसे प्राथमिक स्कूल व कंपोजिट विद्यालय में जहां शिक्षामित्र कारण ना हो वहां पर दो रिक्तियां चिन्हित की जाएगी
- जहां पर शिक्षामित्र कार्यरत है वहां पर एक पद रिक्त घोषित किया जाएगा
- नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे विद्यालय जहां पर भी एक भी शिक्षामित्र नहीं वहां तीन पदों पर
- जहां एक शिक्षामित्र वहां दो पदों पर और जहां दो शिक्षामित्र है वहां पर एक पद का शिक्षामित्र समायोजन होगा