Basic Shiksha Vibhag
*****************************************
बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश में संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों की देख -रेख करना और नियम बनाना और उनका अनुपालन करवाना
बेसिक शिक्षा विभाग अपने आप में बहुत बड़ा विभाग है जिसके अंतर्गत प्राइमरी स्कूल और उच्च प्राइमरी स्कूल आते है
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा १ से लेकर कक्षा ८ तक फ्री पढाई होती है जहाँ पर बच्चो को निशुल्क अनिवार्य शिक्षा दी जाती है
इसके इलावा स्कूलों में फ्री दी जाने वाली निम्न योजनाये –
- मिड डे मील
- जूता मोजा
- स्कूल बैग
- स्वेटर
- पैंट शर्ट
- फल
- ढूध
अनिवार्य शिक्षा के अंतर्गत सभी असहाय , निर्धन , बेसहारा और गरीब तबके के बच्चो को बिना भेदभाव के शिक्षा देना ही मूल कर्तव्य है
बेसिक शिक्षा के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम बच्चो के शिक्षा के लिए समय समय पर चलाये जाते है
जैसे – क्रमवत बेसिक शिक्षा में परिवर्तन हुवा
- बेसिक शिक्षा
- सर्व शिक्षा
- समग्र शिक्षा
अब इस समय जो सबसे ज्यादा अहम् और जरुरी है वो है मिशन प्रेरणा