Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Primary School 6 Days Prayer List – मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सरकारी विद्यालय में होने वाली छह प्रार्थनाएं

2.7/5 - (3 votes)

Primary School 6 Days Prayer List

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सरकारी विद्यालय में होने वाली छह प्रार्थनाएं

सरकारी विद्यालय में होने वाली छह प्रार्थनाएं कुछ इस प्रकार हैं

स्कूल में दिन की शुरुआत कैसे करें

सबसे पहले क्या करे

प्रातः कालीन सभा (प्रार्थना सत्र )का दैनिक स्वरूप

Primary School 6 Days Prayer List – मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सरकारी विद्यालय में होने वाली छह प्रार्थनाएं

प्रार्थनाएं

MONDAY(सोमवार )

वह शक्ति हमें दो दयानिधे

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,

कर्तव्य मार्ग पर डट जावें |

पर सेवा पर उपकार में हम

जग जीवन सफल बना जावें ||

वह शक्ति हमे ……..

 

हम दीन-दुखी निबलों विकलों के ,

सेवक बन संताप हरें||

जो हैं अटके भूले भटके,

उनको तारे, खुद पर जावें||

वह शक्ति हमे ….

 

छल, दंभ ,द्वेष ,पाखंड ,झूठ ,

अन्याय से निशि -दिन दूर रहे|

जीवन हो शुद्ध ,सरल अपना ,

शुचि प्रेम सुधा रस बरसावें||

वह शक्ति हमे ….

 

निज आन मान मर्यादा का,

प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे|

जिस देश -राष्ट्र में जन्म लिया,

बलिदान उसी पर हो जावें

वह शक्ति हमें दो दयानिधे

कर्तव्य मार्ग पर डट जावें

Primary School 6 Days Prayer List

TUESDAY(मंगलवार )

हर देश में तू हर भेष में तू

हर देश में तू, हर भेष में तू,

तेरे नाम अनेक तू एक ही है|

तेरी रंगभूमि यह  विश्व धरा ,

सब खेल में मेल में तू ही तो है||

हर देश में तू………

 

सागर  से उठा बादल बनके,

बादल से फूटा जल हो करके |

फिर नहर बनी नदियां गहरी ,

तेरे भिन्न  प्रकार तू एक ही है ||

हर देश में तू….

 

मिट्टी से भी अणु परमाणु बना,

सब जीव जगत का रूप लिया|

कहीं पर्वत वृक्ष विशाल बना,

सौंदर्य तेरा तू एक ही है||

हर देश में तू….

 

यह दिव्य दिखाया है जिसने,

वह है गुरुदेव की पूर्ण दया |

तुकड्या  कहें और ना कोई दिखा,

बस मैं और तू सब एक ही है ||

हर देश में तू ….

WEDNESDAY(बुधवार )

सर्वधर्म समभाव प्रार्थना

तू ही राम है, तू ही रहीम है,

तू ही करीम कृष्ण खुदा हुआ |

तू ही वाहे गुरु, तू ईशु मसीह,

हर नाम में तू  समा रहा ||

तू ही राम है….

 

तेरे जात पात कुरान में,

तेरा दर्द वेद पुराण में ,

गुरु ग्रंथ जी के बखान में,

तू प्रकाश अपना दिखा रहा|

तू ही राम है ….

 

अरदास है कहीं कीर्तन ,

कहीं रामधुन  कहीं आवाहन

विधि  वेद का है यह सब रचन,

तेरा भक्त तुझको बुला रहा |

तू ही राम है ….

 

विधि ,वेश  जाति के भेद से

हमें मुक्त कर दो परमपिता

तुझे देख पाए सभी में हम,

तुझे ध्या सके हम सब जगह

तू ही राम है….

 

तू ही राम  है ,तू करीम है,

तू करीम कृष्ण खुदा हुआ |

मू  ही वाहे गुरु, तू ईशु मसीह,

हर नाम  में तू समा रहा ||

THURSDAY(वृहस्पतिवार)

दया कर दान विद्या का

दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना |

दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना ||

हमारे ध्यान में आओ प्रभु आंखों में बस जाओ ,

अंधेरे दिल में आकर के परम ज्योति जगा देना||

 

बहा दो प्रेम की गंगा ,दिलों में प्रेम का सागर ,

हमें आपस में मिलजुल कर प्रभु रहना सिखा देना ||

हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा,

सदा इमान हो सेवा  व सेवक चर  बना देना

वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना,

वतन पर  जां  फिदा करना प्रभु हमको सिखा देना ||

 

दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना |

दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना||

FRIDAY(शुक्रवार )

देश हमें देता है सब कुछ

देश हमें देता है सब कुछ,

हम भी तो कुछ देना सीखें ||

सूरज हमें रोशनी देता,

हवा नया जीवन देती है |

भूख मिटाने को हम सब की,

धरती पर होती खेती है |

औरों का भी हित हो जिसमें

हम ऐसा कुछ करना सीखें  |

देश हमें देता है सबकुछ….

 

तपती दोपहर में हमको,

पेड़ सदा देते हैं छाया |

सुमन सुगंध सदा देते हैं,

हम सबको फूलों की माला

त्यागी तरूओ के जीवन से

हम परहित कुछ करना सीखें

देश हमें देता है सब कुछ….

 

जो अनपढ़ हैं ,उन्हें पढ़ाएं ,

जो चुप हैं उनको वाणी दें |

बिछड़ गए जो उन्हें बढ़ाएं ,

समरसता का भाव जगा दें|

हम मेहनत के दीप जलाकर

नया उजाला करना सीखें||

देश हमें देता है सब कुछ……

desh hme deta sab kuch
desh hme deta sab kuch

Primary School 6 Days Prayer List

SATURDAY(शनिवार )

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु |
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ||
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाए हम ,
विद्या का वरदान तुम्ही से पाए हम|
तुम्हें से है आगाज  तुम्ही  अंजाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु
सुबह सवेरे लेकर….

 

गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम ,
इतना बने महान गगन को छू ले हम |
तुम्ही  से है हर सुबह तुम्ही से  शाम  प्रभु ||
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु||

 

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु |
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ||
vah shakti hme do dayanidhe
vah shakti hme do dayanidhe
desh hme deta sab kuch
desh hme deta sab kuch
daya kar dan bhakti ka hme
daya kar dan bhakti ka hme

इसको भी पढो :

मिड डे मील योजना साप्ताहिक आहार तालिका मेन्यू-Mid Day Meal Program Talika

http://मिड डे मील योजना साप्ताहिक आहार तालिका मेन्यू-Mid Day Meal Program Talika

Time & Motion Study के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में समय का विभाजन।।गर्मी व ठंडी में स्कूल का समय

http://Time & Motion Study के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में समय का विभाजन।।गर्मी व ठंडी में स्कूल का समय

 

3 thoughts on “Primary School 6 Days Prayer List – मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सरकारी विद्यालय में होने वाली छह प्रार्थनाएं”

Leave a Comment