Basic Shiksha Vibhag|| Basic ka Mater|| Basic News|| News Samachar|| Basic Samachar| UpdateMarts|| Primarykamaster||Baisc GO|| Basic Shashanadesh||MDM Yojana 2024
MDM Yojana 2024:उपर्युक्त विषयक जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन ग्राम प्रधानों के माध्यम से किया जा रहा है किये जा रहे निरीक्षणों में यह संज्ञान में आ रहा है कि बच्चों के लिये जो भोजन तैयार किया जा रहा है उसमें खुले तेल मसालों का प्रयोग किया जा रहा है जो कि बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत किसी भी दशा में स्वीकार योग्य नहीं है। विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को पर्यावेक्षण का दायित्व इसी उद्देश्य से दिया गया है कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता का भोजन प्राप्त हो।
मिड डे मील योजना 2023 (Mid Day Meal Yojana)
Mid day meal yojana योजना का बजट (Budget)
- हर फाइव ईयर प्लान में सरकार द्वारा मिड डे मील स्कीम से जुड़ा हुआ बजट तय किया जाता है. ग्याहरवे फाइव ईयर प्लान में मिड डे मील स्कीम के लिए सरकार ने 9 अरब का बजट निर्धारित किया था. जबकि बारहवे फाइव ईयर प्लान में मिड डे मील स्कीम के लिए सरकार ने 901.55 अरब का बजट रखा था.
- केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिड डे मील स्कीम पर आने वाले खर्चे को साझा किया जाता है. जो भी खर्चा इस स्कीम को लेकर आता हैं उसमें से केंद्र सरकार को 60 प्रतिशत और राज्यों को 40 प्रतिशत पैसे देने होते हैं.
- केंद्र सरकार भोजन के लिए अनाज और वित्त पोषण (Financing) प्रदान करती है, जबकि संघीय और राज्य सरकारों द्वारा सुविधाओं, परिवहन और श्रम की लागत का खर्चा उठाया जाता है.
मिड डे मील योजना क्यों शुरू की गई
- कन्वेंशन ऑन द राइट्स ऑफ द चाइल्ड, एक मानव अधिकार संधि है और इस ट्रीटी का हिस्सा भारत भी है. ये संधि बच्चों के नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक अधिकारों से जुड़ी हुई संधि है.
- भारत इस संधि का सदस्य है, इसलिए ये भारत की जिम्मेदारी है कि वो अपने देश के बच्चों को “पर्याप्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ” मुहैया कराए. इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए भारत सरकार ने मिड डे मील को स्टार्ट करने का निर्णय लिया था और इस तरह से इस स्कीम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत शुरू किया गया था.
Home | Click here |
Youtube | Click here |
Telegram | Click here |
WhatsApp Channel | Click here |
Facebook Page | Click here |
FAQ
प्र. MDM Yojana 2024 कब से लागू होंगी ?
उत्तर- दिसम्बर 2024 से केंद्र से लागू कर डी गई है
प्र. MDM Yojana 2024 एम डी एम COST 2024 अभी तक क्या थी ?
उत्तर- प्राइमेरी मे 5.45 रुपये और जूनियर मे 8.17 रुपये होंगी