नवोदय एंट्रेंस|| नवोदय परीक्षा|| नवोदय परीक्षा वर्ष 2024 25|| नवोदय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|| नवोदय कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|| नवोदय का एग्जाम कैसे दें||
Navodaya Entrance Exam 2024-25 : नवोदय ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जामिनेशन कक्षा 6 व 9 के लिए हर साल फॉर्म ऑनलाइन किए जाते हैं जिसमें कक्षा 5 वी ,कक्षा 8 के विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं यह प्रक्रिया बहुत ही आसान व सरल है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना भी बहुत ही सिंपल है जिसमें कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जो कि मैं इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया हुआ है क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
Navodaya Entrance Exam 2024-25 (Documents):
नवोदय में एंट्रेंस एग्जाम कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके लिए आपके पास पहले से विद्यार्थी की फोटो विद्यार्थी के सिग्नेचर अभिभावक के सिग्नेचर और विद्यालय के हेड मास्टर द्वारा वेरीफाइड किया हुआ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और उसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है क्योंकि उसमें ओटीपी जाएगा जो कि आपको वेबसाइट पर डालना होगा
ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Navodaya Entrance Exam 2024-25 ):
1.सबसे पहले नवोदय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
क्लिक करे : अफिशल साइट
2.इसके बाद में वेबसाइट में कक्षा 6 एंट्रेंस के लिए एक लिंक दिया होगा उसे पर जाकर आपको क्लिक करना होगा
3.उसके बाद में एक फॉर्म खुलकर आएगा उसमें उसमें यस या नो में उत्तर आपको देना होगा
4.फिर उसके बाद में आधार नंबर डालकर सबमिट करवाना होगा ओटीपी यह प्राप्त होती है तो ओटीपी डालनी होगी
5.यदि ओटीपी नहीं प्राप्त होती है तो नहीं वाले बटन पर क्लिक करके आपको रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा जो कि वह वही सर्टिफिकेट आप अपलोड करिए जो हेड मास्टर द्वारा ऑथराइज्ड किया गया हो
6.इसके बाद में बच्चों की बेसिक डिटेल डालने के लिए बोलेगा
7.फिर बच्चों का नाम, पिता का नाम ,माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा
8.इसके बाद में धर्म ,समुदाय , पेन (pen) नंबर परीक्षा का माध्यम डालना होगा
9.इसके बाद में स्कूल की बेसिक डिटेल आपको डालनी होगी
10.अंतिम चरण में आपको फोटो सिग्नेचर और स्कूल द्वारा ऑथराइज्ड सर्टिफिकेट अपलोड करनी होगी
Navodaya Entrance Exam 2024-25 (Syllabus)
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कक्षा 5 के विद्यार्थियों को हिंदी गणित और रिजनिंग तैयार करनी होगी जो की हिंदी में 20 प्रश्न 25 नंबर के रीजनिंग में 40 प्रश्न 50 नंबर के और गणित में 20 प्रश्न 25 नंबर के आते हैं
समय: 2 Hours
HOME | CLICK HERE |
NAVODAYA OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
FORM कैसे भरे | VIDEO |
FAQ
प्र . नवोदय क्लास 6 मे प्रवेश के लिए क्या उम्र होनी चाहिए ?
उत्तर –
- Candidate Must not have be Born Before : 01/05/2013
- Candidate Must not have be Born After: 31/07/2015