Aadhar link bank account status : अपना आधार कार्ड किस बैंक खाते से लिंक है, ऐसे करे पता, घर बैठे करे ऑनलाइन
आज कल के इस डिजिटल Digital युग में हर काम को डिजिटल किया जा रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार government ने एक नई सर्विस को लॉन्च की है। जिसका नाम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है
Aadhar link bank account status इस सुविधा की सहायता से आप बिलकुल आसानी पूर्वक बिना किसी दफ्तर या बैंक के चक्कर लगाए घर Home बैठे ही अपना आधार कार्ड Aadhar card में लिंक बैंक अकाउंट account की जानकारी information को बिल्कुल आसानी पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपका भी बैंक अकाउंट account है, और आपका बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहा है। तो ऐसे मैं आपको बैंक अकाउंट account का प्रोबलम दूर करना बहुत ही आवश्यक है।और आपको यह जानकारी सुनिश्चित करना होगा
Aadhar link bank account status
कि आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी DBT को सक्रिय किया गया है या नहीं, इन सभी जानकारी information को चेक करने के लिए अब आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा अपना बैंक अकाउंट का समस्या दूर कर सकते हैं। और इस लेख में दी गई संपूर्ण जानकारी information की मदद से आप सभी एनपीसीआई के ऑफिसियल वेबसाइट website पर जाकर बहुत ही आसानी से अपने आधार नंबर से लिंक बैंक अकाउंट account की जानकारी information को भी चेक check कर सकते हैं।
Aadhar NPCI Link Bank Account के लिए जरूरी दस्तावेज
इंटरनेट कनेक्शन
आधार कार्ड
आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
आपको सबसे पहले NPCI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
होम पेज Home page पर आने के बाद आपको कंज्यूमर वाले विकल्प के बटन पर क्लिक click करेंगे।
क्लिक click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Page खुलेगा, जहां पर आपको भारत आधार सीटेट इनेबलर के ऑप्शन option वाले विकल्प पर क्लिक click करेंगे।
फिर क्लिक click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को अच्छी तरह से दर्ज करेंगे।
इसके बाद आपके सामने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी OTP प्राप्त होगा, जिसे आप वेरीफाई verify करेंगे।
वेरिफिकेशन verification पूरा होने के बाद आपके सामने आधार से लिंक बैंक अकाउंट bank account का डिटेल खुलकर आ जाएगा।
किसी भी ऐप जैसे प्रेरणा DBT,निपुण लक्ष्य ,दीक्षा ,परख इत्यादि या अन्य टेक्निकल समस्या(जैसे MDM कॉल) के लिए राज्य स्तर पर बनाए गए विद्या समीक्षा केंद्र के नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं जिसका नंबर 05223538777 है। इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं