Atal Awaseey vidyalaya Entrance 2024-25: अटल आवासीय विद्यालय क्या होता है और यह क्यों बनाया गया है लिए इसको समझते हैं अटल आवासीय विद्यालय एक तरीके से नवोदय विद्यालय के तर्ज पर बनाया गया है इसमें बच्चों को रहने खाने व पढ़ने की व्यवस्था होती है इसमें कमजोर वर्ग व करोड़ों कल में निराश्रित बच्चों को शिक्षा दी जाती है गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा दी जाती है इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम रखा जाता है जो भी बच्चा उसे एंट्रेंस एग्जाम को पास करता है उसे इन विद्यालयों में दाखिला दिया जाता है कक्षा 6 में प्रवेश के लिए वी कक्षा 9 में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाया जाता है
Also Read: Click Here
Atal Awaseey vidyalaya Entrance 2024-25
कक्षा 6 में प्रयागराज में 70 बालक 70 बालिका तथा कक्षा 9 में 70 बालक 70 बालिकाओं के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाया जाएगा