ATUL MAHESHWARI SCHOLARSHIP:अतुल महेश्वरी छात्रव्रत्ती
ATUL MAHESHWARI SCHOLARSHIP

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 की घोषणा जल्द, ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म 46 मेधावियों में वितरित की जाएगी 28.8 लाख की छात्रवृत्ति
नई दिल्ली। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 की घोषणा जल्द होने वाली है। इस परीक्षा के तहत 9वीं और 10वीं कक्षा के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 75-75 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। की अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 में सफल होने वाले 46 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 28,8 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस वर्ष की छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60
बालिका वर्ग में एथलेटिक्स चयन ट्रायल 12 अगस्त को
उन्नाव। जिलास्तरीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को मंडल स्तर पर भेजा जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश
A
AMAR UJALA FOUNDATION
फीसदी अंक पाने वाले केवल वही विद्यार्थी पात्र माने जाएंगे, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से कम होगी (BPL कार्ड धारक़ परिवारों एवं बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी)। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा सकेंगे। पात्र पाए
दृष्टिहीनों के लिए दो विशेष छात्रवृत्तियां
पिछली बार की तरह ही इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में उन्हें सहायक लाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसमें गृह ध्यान रखना होगा कि अपने से एक कक्षा नीचे का छात्र ही, उनका सहायक हो सकता है। सहायक को अपने स्कूल का आई कार्ड साथ लाना होगा।
गए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। वर्ष 2024 में तकरीबन एक लाख प्रतिभाशाली विद्यार्थी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से सफल हुए 46 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 28.8 लाख रुपये दिए गए थे। ब्यूरो
हिंदी के अच्छे संवाद के लिए संस्कृत सीखने की अपील