BTC: बीटीसी उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र न होने पर शिक्षक की सेवा समाप्त
BTC: बीटीसी उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र न होने पर शिक्षक की सेवा समाप्त

हरदोई। BTC:
बीटीसी उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने एक सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी। उन्होंने करीब पांच साल तक सहायक अध्यापक के पद पर रहते हुए लिए गए वेतन-भत्ता की वसूली के भी आदेश दिए हैं।
बीएसए ने बताया कि सुरसा के
प्राथमिक विद्यालय मन्नापुरवा के सहायक अध्यापक अविनाश मिश्रा ने साल 2019 का बीटीसी प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र दिया है। इसके संबंध में सुरसा के खंड शिक्षा अधिकारी ने भी दी रिपोर्ट में कहा कि सात अगस्त 2019 का बीटीसी
प्रमाण पत्र लगाया है। बताया कि सहायक अध्यापक अविनाश मिश्रा का नियुक्ति आदेश दिनांक 15 अक्तूबर 2020 को निरस्त कर दिया गया है। सहायक अध्यापक अविनाश मिश्रा की सेवा समाप्त करते हुए वेतन-भत्तों की भी वसूली कराई जाएगी।

BTC:
बताया कि साल 2020 में 69000 सहायक अध्यापक पर भर्ती हुई थी। इसमें दिसंबर 2018 तक
बीटीसी परीक्षा अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी मौका मिला था। उन अभ्यर्थियों को बैक पेपर से बीटीसी उत्तीर्ण कर जानकारी और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था दी गई थी।
बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बीटीसी अनुत्तीर्ण चयनित अभ्यर्थियों से बीटीसी प्रमाण पत्र लिए जाने के भी आदेश दिए हैं। इसी क्रम में कार्रवाई की गई है
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK
Basic Shiksha Best Shiksha
✍नोट :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google search से लीं गयीं, कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें, इसमें BLOG ADMIN की कोई जिम्मेदारी नहीं है, पाठक खबरों के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा