High school teachers will be able to take leave through the portal only: फैसला :हाईस्कूलों के शिक्षक पोर्टल से ही अवकाश ले सकेंगे

High school teachers
लखनऊ: High school teachers
मानव सम्पदा पोर्टल पर आवेदन करके ही अब हाई स्कूलों के शिक्षक किसी प्रकार की छुट्टी ले सकेंगे। प्रधानाचार्य को फोन कर या आवेदन पत्र भेजकर अवकाश लेने की सुविधा को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने समाप्त कर दिया है।
जो भी शिक्षक या शिक्षणेतर कर्मी फोन से या आवेदन पत्र भेजकर अवकाश का आवेदन करेंगे उसे न सिर्फ स्वत: रद्द माना जाएगा बल्कि ऐसा करने पर उन्हें गैर हाजिर भी माना जाएगा।
शासन द्वारा इस मामले में सख्ती किए जाने के बाद विभाग ने इसके लिए न सिर्फ दिशा-निर्देश जारी कर दिया है बल्कि निगरानी के लिए शिक्षा अधिकारियों की टीमें भी बना दी हैं। ये टीमें अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्य दिवसों में प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेजेंगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से प्रदेश के सभी मंडलों के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तथा समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों के नाम सर्कुलर जारी निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अवकाश को लेकर जारी आदेशों का अनुपालन कराएं।
सर्कुलर में कहा गया है कि हाईस्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारम्भ होने वाली है पर कई हाईस्कूलों के तमाम शिक्षक, कर्मी बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहते हैं।

प्रतिदिन की निरीक्षण रिपोर्ट के लिए भेजा गया प्रारूप: High school teachers
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक उप शिक्षा निदेशकों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे निर्देश के साथ एक प्रारूप भी भेजा है, जिसे प्रतिदिन भरकर शाम पांच बजे तक मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से निदेशालय को अनिवार्य रूप से भेजना होगा।
प्रारूप में क्रम संख्या, मंडल का नाम, जिले का नाम, निरीक्षित विद्यालयों की संख्या, स्वीकृति बिना अनुपस्थित शिक्षक, कर्मियों का विवरण और कार्यवाही का उल्लेख करना होगा।
निरीक्षण टीमों में ये अधिकारी होंगे शामिल: निदेशालय स्तर के अधिकारियों के अलवा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंलीय उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK