Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Loksabha Election 2024 : पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान के पश्चात जमा किए जाने वाले दस्तावेज एवं सामग्रियों की सूची

5/5 - (1 vote)

Loksabha Election 2024 :पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान के पश्चात जमा किये जाने वाले दस्तावेज एवं सामग्रियों की सूची

Table of Contents

(क) ईoवीoएम0:

(I) सील्ड ई०वी०एम0 (बी०्यू0০, सी०्यू0 एवं वी०वी०पैट)

(ख) पैकेट

(I) प्रथम पैकेट-ई०वीoएम0 कागजात (सफेद रंग)

1-मतपत्र लेखा प्रारूप-17 सी लिफाफा

2-पीठासीन अधिकारी प्रतिवेदन भाग-1 (मॉकपोल प्रमाण पत्र), भाग-II एवं भाग-III

3-मॉकपोल से सम्बन्धित मुद्रित वी०वीoपैट स्लिप काले रंग के मोहरबंद लिफाफे सहित।

(II) द्वितीय पैकेट-संवीक्षा लिफाफाः (सफेद रंग)

1-पीठासीन अधिकारी डायरी बिना मोहरबंद लिफाफे में।

2- मतदाता रजिस्टर 17ए मोहरबंद लिफाफे।

3-विजिट सीट बिना मोहरबंद लिफाफे।

4-प्रारूप -14ए में अंधे व निशक्त निर्वाचकों की सूची एवं सहयोगी की घोषणाबिना मोहरबंद लिफाफे में ।

(III) तृतीय पैकेट-सांविधिक लिफाफाः (सफेद रंग)

1-निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति एवं वर्गीकृत सेवारत मतदाता की सूची।

2- मतदाता पर्चियों का मोहरबंद लिफाफा।

3-अप्रयुक्त निविदत्त मतपत्रों का मोहरबंद लिफाफा।

4-प्रयुक्त निविदत्त मतपत्रों और प्रारूप 17बी में सूची युक्त मोहरबन्द लिफाफा।

5-प्रारूप-14 में चैलेन्ज मतों की सूची युक्त मोहरबन्द लिफाफा।

(IV) चतुर्थ पैकेट-असांविधिक लिफाफे: (पीला रंग)

1-निर्वाचक नामावली की अचिन्हित प्रतियां बिना मोहरबंद लिफाफे में।

2-प्रारूप–10 में मतदान अभिकतोओं के नियुक्ति पत्र की प्रतियां एवं उनकालेखा बिना मोहर बंद लिफाफे में।

3-प्रारूप-12बी में निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र बिना मोहरबंद लिफाफे में-पीठासीन अधिकारी की घोषणायें बिना मोहरबंद लिफाफे में।

4-पीठासीन अधिकारी की घोषणाएं बिना मोहरबंद लिफाफे मे

5-चैलेन्ज मतों के संबंध में प्राप्ति रसीद एवं नकद धनराशि यदि कोई होबिना मोहरबंद लिफाफे में ।

6-अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त विशिष्ट टैग एवं पेपरसील बिना मोहरबंद लिफाफा।

7-अप्रयुक्त मतदाता पर्चीं बिना मोहरबंद लिफाफा।

৪- निर्वाचक द्वारा आयु के संबंध में घोषणा पत्र संबंधी लिफाफा।

9- परीक्षण मत के तहत निर्वाचिक द्वारा घोषणा पत्र।

10-ASD सूची में नामित निर्वाचकों का घोषणा पत्र।

11-पुलिस थाना प्रभारी को शिकायती पत्र।

(V) पंचम पैकेट पुस्तक, निर्देश एवं अन्य कागजातः (भूरा रग)

1-पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका।

2- ई०्वी०एम० एवं वी०वी०पैट की निर्देशिका ।

3-अमित स्याही की सीसी का सेट एवं स्टैम्प पैड़

(VI) षष्ट्म पैकेट अन्य सामग्रीः (नीला रंग)

1- प्रारूप-7ए में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची।

2-अभ्यर्थियों के नमूना हस्ताक्षर की छायाप्रति ।

3-अन्य अप्रयुक्त प्रारूप ।

4-पीठासीन अधिकारी की धातु मुहर।

5-निविदत्त मतपत्र पर निशान लगाने के लिए तीर के निशान वाली रबर की मुहर।

6-अमिट स्याही रखने के लिए कप।

7-दो स्टेशनरी कंटेनर जिसमें प्रयुक्त एवं शेष स्टेशनरी सामग्री।

(सी) मतदान कोष्ठ संख्या …………………..

(डी) मतदान अधिकारियों के यात्रा भत्ता पत्रक यदि कोई हो संख्या …………………..

मतपत्र लेखा (प्रारूप 17 सी) में दर्ज की जाने वाली प्रमुख प्रविष्टियां :

1- मतदाता रजिस्टर (प्रारूप-17ए) में दर्ज मतदाताओं की कुल संख्या ।

2- नियम 49 ओ के अधीन मत देने से इन्कार करने वाले मतदाताओं की संख्या।

3- नियम 49एम0 के अधीन मतदान के लिए अनुज्ञात नहीं किये गये मतदाताओं की संख्या

4 नियम 49ड। (के के अधीन रिकार्ड किये गये परीक्षण ( टेस्ट) वोट का विवरण।

5- मतदान मशीन के अनुसार रिकार्ड किये गये मतों की संख्या।

6- निविदत्त (टेण्डर ) वोट का विवरण।

7-पेपर सील का लेखा।

महत्वपूर्ण तथ्य [Loksabha Election 2024 ]

  • सर्प्रथम बैलेट यूनिट के तार को वी०वी०पैट के पिछले हिस्से से एवं वी०वी०पैट के तार को सी०यू० से जोड़ना चाहिए।
  • वी०वी0पैट के पिछले हिस्से में लगे का्ले रंग के नॉब को खड़ी अथवा ऑन स्थिति में करें तत्पश्चात ही सी०्यू० को पीछे से ऑन करें।
  • मॉकपोल में कम से कम 50 वोट का प्रयोग करें तथा मॉकपल के बाद क्लोज बटन दबायें तत्पश्चात् रिजल्ट बटन दबारयें।
  • माकपोल के दौरान पर्चियों को वी०वी०पैट से बाहर निकालकर परिणाम से मिलान तथा पीठसीन अधिकारी मॉकपोल सर्टीफिकेट भाग-I अवश्य भरेंगें तथा भाग-I पर स्वयं हस्ताक्षर करेंगे एवं मतदान अभिक्ताओं के हस्ताक्षर अनिवार्य रूपसे करायेंगे।
  • विलयर बटन दबाकर मॉकपोल मतों को शून्य करेंगे तथा सी०यू को ग्रीन पेपरसील एवं स्पेशल एड्डेस टैग से सील करेंगे।
  • वीoवीoपैट पर्चियों पर मॉकपोल स्लिप की मोहर लगाकर काले लिफाफे में पिंक पेपर सील से सील करना न भू्लें

मशीनों का प्रतिस्थापन [Loksabha Election 2024 ]-

मॉक पोल के दौरान –

1- BU कार्य नहीं कर रहा है-कवल BU बरदलें

2- CU कार्य नहीं कर रहा है-केवल CU बदलें

3 –VVPAT कार्य नहीं कर रहा है- केवल VVPAT बदलें

Loksabha Election 2024

तथा इस दौरान पीठासीन अधिकारी भाग- IV भरेगा तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को देगा।

वास्तविक मतदान के दौरान-

1- BU अथवा CU कार्य नहीं कर रहा है-पूरा सेट (BU+CU+VVPAT) बदलें

भाग- V ई०वी०एम0/वीoवीoपैट का रिप्लेसमेन्ट (वास्तविक मतदान के दौरान)पीठासीन आधिकारी द्वारा भरा जायेगा। नए सेट के साथ मॉकपोल की प्रक्रिया अभिकर्ताओ की उपस्थिति में की जायेगी, माकपोल के समय एक-एक वोट डाला जायेगा।

2-VPPAT कार्य नहीं कर रहा है-केवल VVPAT बदलें।

इसमें मॉकपोल करने की आवश्यकता नहीं है। सी०्यू० को ऑफ करने के पश्चात ही नया वी०वीoपैट लगाया जायेगा, वी०वी पैट के नॉब को ऑन करने के पश्चात सी यू० को ऑनकर मतदान की प्रावक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी ।

वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों के प्रतिस्थापन में पीठासीन अधिकारी भाग-व भरेगा तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को देगा

Loksabha Election 2024

मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज़ बदन अवश्य दबायें तथा पीठासीन अधिकारी भाग-III भरेगा

HomeClick here
WhatsAppClick here
TelegramClick here
YoutubeClick here

FAQ[Loksabha Election 2024]

प्र. लोकसभा चुनाव[Loksabha Election 2024] कितने साल बाद होता है

उत्तर- लोकसभा चुनाव 5 साल बाद होता है

प्र. लोकसभा में भारत देश में कितनी कुल सीट है

उत्तर- 543

प्र. भारत देश में चुनाव का आयोजन कौन करता है

उत्तर- भारत देश में लोकसभा विधानसभा या अन्य कोई चुनाव का प्रतिनिधित्व निर्वाचन आयोग करता है

Leave a Comment