Mathura Cyber Crime 2025: कान्हा की नगरी छलके कारण फिर से सुर्खियों में है यह छल वह नहीं जो बाल्यकाल में भगवान श्री कृष्णा बाल शाखाओऔर बृजवासियों के साथ करते थे और जिस पर पूरा ब्रज मंडल मुग्ध था बल्कि यह छल ऐसा है जो लोगों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर रहा है
यहां के साइबर अपराधी देशभर मैं लोगों को ठग रहे हैं मेवात से सटे मथुरा की पांच थाना क्षेत्र के तहत ऐसे 15 गांव है जिसमें बैठे कई साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा रहे है इन सभी गांव को पुलिस ने रेड जोन घोषित कर दिया है
राजस्थान और हरियाणा की सीमा से सत मथुरा यूं तो धर्म नगरी और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है यह जिला अब साइबर क्राइम के लिए भी बदनाम हो रहा है मेवात से सटी इस क्षेत्र में साइबर क्राईम इन फोर्समेंट एजेंसी ने 15 स्थान चिन्हित किए हैं जहां से साइबर ठग रैकेट संचालित कर रहे हैं
सीमावर्ती गांव होने के कारण यह तक मोबाइल नेटवर्क का लाभ उठाते हैं सीमा पर कभी UP तो कभी दूसरे राज्य का नेटवर्क काम करता है इसी का लाभ उठाकर लोगों को बताया जाता है हालांकि यहां से 20 से ज्यादा ऐसे अपराधी पकड़े भी गए हैं पर ठगी बदस्तूर जारी है मथुरा में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के मध्य नजर अब गोवर्धन क्षेत्र में भी एक साइबर थाना खोलने की तैयारी है
यह गांव रेड जोन घोषित किए गए हैं
थाना गोवर्धन: देवसेरस ,दौलतपुर ,मढ़ौरा, मल सराय, भगौसा,नगला अक्तिया,कामा रोड गोवर्धन
थाना बरसाना: अखियां उगला जानू
थाना कोसीकला शाहपुर उतावर
थाना शेरगढ़ विशंभर बाबूगढ़ कुलालपुर
थाना छाता शेरगढ़ रोड
खातेदार को के फिजिकल सत्यापन की मुहीम
इन 15 जगह के बैंकों के खाताधारकों के फिजिकल सत्यापन के मोहन शुरू की गई है पुलिस ने सभी बैंकों पत्र जारी किया है कि वह एक-एक खाताधारक को बैंक बुलाकर सत्यापन करें
वेलकम किट के जरिये ठगी
मथुरा के एसपी अवनीश कुमार बताते हैं कि साइबर क्राइम वेलकम किट का इस्तेमाल कथक करते हैं दरअसल ऑनलाइन जॉब के नाम पर भोले भाले लोगों से आधार कार्ड लेकर केवाईसी कर दी जाती है इस पर अब पूर्ण पदों को फीड कर दिया जाता है
इसके बाद बैंक की नोडल एजेंसी की ओर से अनुबंध की गई कोरियर कंपनी को उसे खाताधारक के वेलकम फिर धारा खाताधारक तक पहुंचाने के लिए दी जाती है
आप साइबर अपराधी डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर गलत पते पर वेलकम किट रिसीव कर देते हैं और फिर इसमें बैंक खातों में दर्ज मोबाइल नंबर को बदल देते हैं जी नंबरों से उन्हें बदल देते है
जिन नंबरों के साथ बदलवाया था वह झारखंड बिहार मध्य प्रदेश तेलंगाना आंध्र प्रदेश गुजरात अन्य राज्यों के होते हैं आम लोगों से ठगी की गई रकम इन खातों में डालकर तत्काल विड्रोल कर लिया जाता है
किराए पर कॉल लगाने का झांसा
साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए सभी हाथ करने अपना रहे हैं फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को झांसा देते हैं कि वह अपनी कर किराए पर लगा और हर मां मोटी रकम पे यहां तक की एग्रीमेंट भी करते हैं हाल ही में इंस्टाग्राम की पूरी कर नाम का पेज बनाकर इसी तरह की ठगी मथुरा में की गई इनोवा क्रिस्टा प्रतिभा ₹40000 किराए पर लगाने के नाम पर वरुण बंसल कुछ होना लगाया गया साइबर अपराधी उनकी कर लेकर गायब हो गए पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा तो पता चला उन्होंने रोड्स कार रेंटल टक्सीडो जैसे नाम से इसी तरह की वेबसाइट बनाकर काफी लोगों के साथ ठगी की है इनमें विभिन्न कंपनियों की गाड़ियां भी बरामद की गई है
जाम तारा को भी पीछे छोड़ रहा मथुरा
साइबर ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा को भी मथुरा पीछे छोड़ रहा है आईआईटी कानपुर से जुड़े एक स्टार्टअप फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन ने कुछ समय पहले अपने अध्याय पत्र ए डीप डाइव इन साइबर क्राइम ट्रेंड्स इंपैक्टिंग इंडिया में दावा किया कि भरतपुर 18 परसेंट मथुरा 12 परसेंट न्यू 11% देवघर 10% जामताड़ा 9.6 परसेंट गुरुग्राम 8.01% बढ़ोतरी के साथ भारत में साइबर अपराध के मामलों में सीट पर है