Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Recruitment of Anganwadi workers should be done on time: Chief Secretary: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती समय पर करें : मुख्य सचिव

Rate this post

Recruitment of Anganwadi workers should be done on time: Chief Secretary: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती समय पर करें : मुख्य सचिव

Recruitment of Anganwadi workers

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: Data of five lakh children of the state is not updated on the U-DISE portal: प्रदेश के पांच लाख बच्चों का डाटा यू डायस पोर्टल पर अपडेट नहीं

Recruitment of Anganwadi workers:

मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा है कि 7952 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 61254 सहायिकाओं की भर्तियां समय से पारदर्शी तरीके से की जाएं। इसके लिए समय-सारिणी निर्धारित की जाए। प्रत्येक चरण के लिए समय-सीमा और तिथियां तय की जाएं, ताकि प्रदेशभर में भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता बनी रहे। सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित कर ली जाए।

मुख्य सचिव ने गुरुवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि स्वीकृत 23,697 आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘सक्षम आंगनबाड़ी’ के रूप में विकसित किया जाए। इसमें पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, आरओ मशीन, एलईडी स्क्रीन व ईसीसीई मैटेरियल, वाल पेंटिंग, माइनर सिविल वर्क्स के काम ठीक से कराए जाएं। धीमी प्रगति वाले जिलों में निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।

Recruitment of Anganwadi workers

Recruitment of Anganwadi workers:

उन्होंने कहा कि ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन-दिवसीय प्रशिक्षण तेजी से पूरा कराया जाए। इससे वे बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य वप्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगी। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के संबंध में उन्होंने लंबित प्रकरणों का अक्तूबर के अंत तक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अनावश्यक रूप से अधिक समय तक प्रकरण को लंबित रखने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: LINK

★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: LINK

Leave a Comment