There will be 69,000 recruitments in Anganwadi, posts of workers and assistants will be filled on a large scale, these will be given priority in recruitment: आंगनबाड़ी में 69 हजार भर्तियां होंगी, कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के पद बड़े पैमाने पर भरेंगे, भर्ती में इन्हें वरीयता

READ THIS: Now face attendance of children in Anganwadi: आंगनबाड़ी में बच्चों की अब फेस उपस्थिति
लखनऊ: recruitments in Anganwadi
राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 7952 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के खाली 61254 पदों को भरने जा रही है। इन पदों को भरने के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटर पास महिलाएं पात्र होंगी।
recruitments in Anganwadi:
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय की ओर से सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जिलों में रिक्त पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए https://upanganwadibharti.in/पोर्टल तैयार किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटर पास महिलाएं पात्र होंगी। इनकी आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

recruitments in Anganwadi:
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 50 प्रतिशत पदों को आंगनबाड़ी सहायिकाओं से भरा जाएगा। जिस आंगनबाड़ी में पद रिक्त हैं, उन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा व शहरी क्षेत्रों में वार्ड की पांच वर्ष की न्यूनतम सेवा पूरी करने वाली सहायिकाएं पात्र होंगी। इंटर पास होने के साथ अधिकतम 50 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
85 इससे अधिक उम्र की महिलाएं पात्र नहीं होंगी। किसी सहायिका ने लापरवाही की है और तीन माह या उससे अधिक अनाधिकृत रूप से अवकाश लिया है, तो उसे अवसर नहीं दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कुल 7952 पदों में 2123 पद पिछले वर्ष की भर्ती के खाली हैं। त्रुटिपूर्ण अभिलेख, आरक्षण के अनुरूप आवेदन न होने और चयन के बाद भी कुछ चयनितों द्वारा कार्यभार ग्रहण न करने से ये पद खाली हैं। 5523 पद नई चयन प्रक्रिया के हैं।
recruitments in Anganwadi:
इसमें नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से नए पद सृजित हुए हैं। आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 61254 पदों में 38994 पद 62 वर्ष की आयु पूरी करने और मृत्यु होने तथा 22260 पद मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड होने से नए सृजित हुए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हर महीने 7500 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3750 रुपये मानदेय मिलता है।
भर्ती में इन्हें वरीयता: recruitments in Anganwadi
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों में 50 प्रतिशत पद सहायिकाओं से भरे जाने हैं। सहायिकाओं के न मिलने पर बचे पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। भर्ती में अब इस बार से बैकलॉग नहीं रहेगा।
भर्ती में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्राम पंचायत में न मिलने पर न्याय पंचायत से श्रेणीवार चयन किया जाएगा।
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK
Basic Shiksha Best Shiksha
✍नोट :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google search से लीं गयीं, कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें, इसमें BLOG ADMIN की कोई जिम्मेदारी नहीं है, पाठक खबरों के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा