SITAPUR BSA : सीतापुर बीएसए-शिक्षक प्रकरण: एकतरफा वायरल वीडियो पर उठे सवाल, शिक्षक का पक्ष क्यों दबा?✍️ सभी शिक्षक अवश्य पढ़ें और आगे शेयर भी करें क्योंकि बात “अब शिक्षक की है”
SITAPUR BSA : सीतापुर बीएसए-शिक्षक प्रकरण: एकतरफा वायरल वीडियो पर उठे सवाल, शिक्षक का पक्ष क्यों दबा?✍️ सभी शिक्षक अवश्य पढ़ें और आगे शेयर भी करें क्योंकि बात “अब शिक्षक की है”

SITAPUR BSA:
एक ये मैसेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
जब तक आधिकारिक तथ्य/पक्ष सामने न आ जाएं तब तक इसकी सत्यता संदेह के घेरे में है।
सीतापुर-BSA-शिक्षक-प्रकरण …….
कोई यूं ही गुनहगार नहीं होता ……
उसको जमीर ने ललकारा होगा……
सीतापुर जनपद के महमूदाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक श्री बृजेंद्र वर्मा ने के स्कूल की सहायक अध्यापिका जो कि अधिकतर विद्यालय से गायब रहती थी, उनके रोज स्कूल में फर्जी सिग्नेचर बनवाने के लिए बीएसए सहित कुछ अन्य लोग बृजेन्द्र वर्मा पर दबाव बना रहे थे, उस कारण बीएसए ने श्री बृजेंद्र वर्मा को स्पष्टीकरण देकर कार्यालय में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए पेशी लगाई थी।
पेशी में आए श्री बृजेंद्र वर्मा को बीएसए द्वारा बहुत जलील किया गया और तरह-तरह की अपमानजनक बातें कही गई इसके बाद शिक्षक श्री बृजेंद्र वर्मा से अपमान बर्दाश्त नही हुआ और यह घटना हो गई।
सीतापुर के अधिकतर शिक्षक बताते हैं कि यह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों के प्रति बर्ताव अच्छा नहीं है ।
जितना वीडियो वायरल किया गया है उसके पहले का वीडियो BSA द्वारा छुपाया गया, साथ ही जितना वीडियो दिखाया गया है उसके बाद सब बाबुओं सहित ऑफिस के लगभग 20 लोगो ने शिक्षक श्री बृजेंद्र वर्मा की बहुत पिटाई की है । वह वीडियो भी छुपाया गया ।
SITAPUR BSA : सीतापुर बीएसए-शिक्षक प्रकरण
उतना ही वीडियो दिखाया गया है जितने में शिक्षक BSA की बातों से उग्र होकर बेल्ट से हमला कर रहे थे, यह भी उस कार्यालय की सोची समझी रणनीति है केवल शिक्षक को बदनाम करने की।
लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तो अपना वक्तब्य दे दिया ।
लेकिन सोचो एक शिक्षक के सामने ऐसी स्थिति क्यो आयी?
जब तक शिक्षक की भी बात सामने न आ जाय, तब तक हम सब किसी भी एक तरफा बयान के निर्णय पर न जाएं।

SITAPUR BSA: सभी शिक्षक अवश्य पढ़ें और आगे शेयर भी करें
22 सेकेंड में प्रधानाध्यापक ने बीएसए पर बरसाई बेल्ट, फोन उठाया तो उसे तोड़कर दिया फेंका; जानिए पूरा मामला BSA ऑफिस के अनुसार : SITAPUR BSA:
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को एक प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को कार्यालय के अंदर बेल्ट से पीट दिया। आरोपी ने 22 सेकेंड में 3 बेल्ट बरसाईं। जब बीएसए ने पुलिस को कॉल करने के लिए फोन उठाया तो छीनकर उसे भी तोड़ दिया। सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। बीचबचाव कर रहे लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
दोपहर करीब चार बजे महमूदाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा बीएसए कार्यालय पहुंचे। बीएसए ने एक मामले में उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया प्रधानाध्यापक की लापरवाही पर बीएसए ने उन्हें डाटा। इस पर वह आग बबूला हो गए। बीएसए को अपशब्द कहे। उसके बाद कमर से बेल्ट निकालकर चार से पांच बार प्रहार किया।
SITAPUR BSA :
बेल्ट का लोहे का कुंडा उनके सिर पर भी लगा। बीएसए ने फोन उठाने की कोशिश की उसे छीनकर तोड़ दिया। बीएसए की मेज पर रखे सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। सुनवाई के दौरान कार्यालय में मौजूद लिपिक प्रेम शंकर ने बीचबराव करने की कोशिश की तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ भी हाथापाई की। कार्यालय के अंदर हो हल्ला सुनकर अन्य कर्मचारी दौड़ाकर अंदर आए और शिक्षक को पकड़ लिया। पुलिस ने शिक्षक को पकडकऱ कोतवाली लाई। बीएसए की तहरीर पर जान से मारने व सरकारी अभिलेख फाडऩे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी होने पर तमाम शिक्षक संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, देर शाम बीएसए ने जिला अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया।
क्या था मामला: SITAPUR BSA
बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने अपने विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका को लापरवाही बरतने का नोटिस दिया था। इस नोटिस को उसने राजनीतिक ग्रुपों में शेयर कर दिया। इस पर शिक्षिका ने शिकायत की थी। इस शिकायत का जवाब देने के लिए कार्यालय बुलाया था। इस दौरान यह घटना हुई।
शिक्षक को डांटा था
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक को नोटिस का जवाब देने के लिए बुलाया था। दोबारा ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी दी थी। इसी दौरान शिक्षक ने मारपीट की।
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK
Basic Shiksha Best Shiksha
✍नोट :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google search से लीं गयीं, कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें, इसमें BLOG ADMIN की कोई जिम्मेदारी नहीं है, पाठक खबरों के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा