Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

What is TSCT(Teacher Self Care Team): टीचर्स सेल्फ केयर टीम क्या है ? कैसे और क्यू रेजिस्ट्रैशन करे

Rate this post

टीचर सेल्फ केयर टीम|| शिक्षक सेल्फ केयर समिति|| TSCT||Teacher Self Care Team|

Teacher Self Care Team:🔰 T.S.C.T टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना 26 जुलाई 2020 को की गई।यह शिक्षकों की, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा सहयोग हेतु बनाई गयी उत्तर प्रदेश की पहली टीम है।

Teacher Self Care Team

Teacher Self Care Team मे कौन जुड़ सकता है?

🔰 इसमें प्राथमिक के सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक, माध्यमिक के सभी शिक्षक,डायट प्रवक्ता , डिग्री कॉलेज के शिक्षक और सभी ग्रुप D के अनुचर सदस्य बन सकते हैं। और जनवरी २०२४ से अनुदेशक शिक्षामित्र क्लर्क बाबू भी जुड़ सकते है। आदरणीय beo महोदय भी TSCT से जुड़ सकते हैं।
www.tsctup.com    या tsctup ऐप के माध्यम से

Teacher Self Care Team

Teacher Self Care Team किस प्रकार काम करती है?

🔰 टीम के वैध सदस्य की मृत्यु होने पर उसके द्वारा बनाये गए नॉमिनी के खाते में सभी सदस्यों द्वारा 21 rs. ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाते हैं । हर महीने 10 शिक्षकों के नॉमिनी के एकाउंट में सहयोग करना है। टोटल 21×10=210 रुपया प्रति महिना और एक चीज ये है कि दिगवंत शिक्षको की संख्या और भेजे जाने वाले अमाउंट में परिवर्तन नियमानुसार होता रहता है

Teacher Self Care Team मे नॉमिनी को कितनी राशि मिलती है?

🔰 50 लाख+ रुपये से अधिक ( पूर्व में हुए सहयोग के आधार पर) जितने ज्यादा सहयोगी उतना अधिक सहयोग।

Teacher Self Care Team वैध सदस्य कौन होते हैं?

🔰 जो सदस्य प्रत्येक सहयोग को लगातार करते हैं, वे वैध सदस्य कहलाते हैं।

सही व्यक्ति को सहयोग मिल रहा है,कैसे पता चले?

🔰 किसी भी सहयोग से पूर्व समिति द्वारा नियुक्त टीम के द्वारा संबंधित अध्यापक के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाता है, उसके बाद लेटर पेड अथवा टेलीग्राम ग्रुप से अपील होते समय,दिवंगत का आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, नियुक्ति प्रमाण पत्र, नॉमिनी का आधार कार्ड, नॉमिनी का फोटो लगी पासबुक की छायाप्रति, व TSCT का सदस्य होने व पूर्व के सहयोग करने आदि के साक्ष्य दिए जाते हैं।

Teacher Self Care Team मे हम क्यों जुड़ें ?

🔰 यदि आप में दान,सहयोग,पुण्य, करुणा और सेवा की भावना है तो अवश्य जुड़ें,क्योंकि ये एक ऐसा मंच है जो किसी परिवार की इनकम बन्द होने पर उसके खर्चे जो कि बन्द नहीं होते हैं,,के समय आप उसकी हेल्प करते हैं।

इसका सदस्यता शुल्क क्या है ?

🔰 कुछ नहीं।

मैं जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में हूँ, क्या मैं सदस्य हूँ?

🔰 यदि आपने www.tsctup.com या tsctup ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप व्हाट्सएप टेलीग्राम ग्रुप के ही सदस्य हैं, TSCT के सदस्य नहीं हैं।

Teacher Self Care Team में सदस्य कैसे बन सकते हैं ?

🔰 वेबसाइट www.tsctup.com पर या फिर गूगल प्ले स्टोर में जाकर TSCTUP APP DOWNLOAD करके अपनी जानकारी भरकर फ्री में सदस्य बन सकते हैं।

Teacher Self Care Team मे Regisration करने की क्या प्रक्रिया है

🔰 सभी नए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.tsctup.com पर रेजिस्ट्रेशन कॉलम को टच करें जिसपर एक रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी डिटेल्स भरना अनिवार्य/जरूरी है क्योंकि ये आपकी व्यक्तिगत डिटेल हैं, और आपके साथ व आपके बाद tsct टीम व आपके नॉमिनी के लिए जानकारी के लिए है। सबसे पहले EHRMS कोड भरेंगे और भविष्य में tsct लॉगिन करने के लिए नया पासवर्ड बनाना होगा (कोई भी साथी अपना मानव संपदा वाला पासवर्ड न बनाएं, “इसका EHRMS कोड से कोई संबंध नही है” ) ये tsct की वेबसाइट पर लॉगिन करने का पासवर्ड है।
इसके बाद अपनी सभी डिटेल्स यथा मोबाइल नंबर,ईमेल, नॉमिनी ,फ़ोन पता घर व स्कूल की पूरी डिटेल भरें व सेव कर के फिर आखिर में यह प्रोसेस पूरी करने के बाद सबमिट बटन दबाने के बाद “registration successful” लिखा हुआ आएगा। इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हों जाएगा । आप TSCT के मेंबर बन जाएंगे आपका रजिस्ट्रेशन हुआ कि नहीं यह जानने के लिए आप इसके लिए वेबसाइट के होम पेज पर टीचर्स लिस्ट के कॉलम को टच करें और सर्च बार मैं अपना नाम, ehrm या स्कूल के नाम से चेक करने पर आपकी डिटेल्स आ जायेंगी। उसके बाद टीम द्वारा जब सहयोग अलर्ट जारी किया जाएगा तो तब सहयोग करना अनिवार्य होगा।
विशेष __ अब नए रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी करवाकर उसके नीचे के हिस्से में अपने हाथ से स्व घोषणा ( सेल्फ डिक्लेरेशन ) लिखकर उसमे अपनी और नॉमिनी के साइन करवाकर वेबसाइट पर अपलोड करे।

मैंने रजिस्ट्रेशन कर दिया है यदि मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो क्या मेरे पाल्यों को 5० लाख+ रुपये मिलेंगे?

🔰 नहीं ,यदि आप सहयोग नहीं करते हैं तो सहयोग नहीं मिलेगा । ध्यान रखें :- जो सहयोग करेगा,उसे ही सहयोग मिलेगा( भगवान न करे,किसी को सहयोग की जरूरत पड़ें)

Teacher Self Care Team में लॉकिंग पीरियड क्या है?

🔰 रजिस्ट्रेशन करने के बाद ( स्वस्थ व्यक्ति के लिए) 6 माह का समय लॉकिंग पीरियड है । जबकि गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति के लिए लॉकिंग पीरियड 15 महीने है। ( अगर डेथ गंभीर बीमारी के कारण हो 15 महीने का नियम लगेगा लेकिन अगर डेथ ऐक्सिडेंट से हो तो लॉकिंग पीरियड 6 महीने ही माना जाएगा।)

Teacher Self Care Team में व्यवस्था शुल्क क्या है?

🔰 यह ₹50/ वार्षिक है जो कि पूर्णतः स्वेच्छिक है। अनिवार्य नहीं है।
इसमें से ₹25 से एकत्र होने वाले धन को साइट निर्माण, आफिस किराया, ऑफिस अटेंडेंट,,एप्प निर्माण,sms सुविधा आदि में बाकी ₹25 से एकत्र होने वाले धन से प्रदेश में व्यवस्था शुल्क देने वाले व्यक्ति की दुर्घटना में अस्पताल में एडमिट होने व खर्चा 1.5लाख से अधिक होने पर सहायता राशि देने में खर्च होगा ।(नियमावली देखें)
व्यवस्था शुल्क न देने पर किसी भी सदस्य की वैधानिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

व्यवस्था शुल्क जमा न करने पर सदस्यता पर क्या फर्क पड़ता है?

🔰कोई फर्क नहीं पड़ता है l

Helpline No.- 7007087337

Disclaimer:

इस पोस्ट में बेसिक शिक्षा से रिलेटेड  इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि आप को किसी भी जानकारी में कोई भी डाउट लगे तो आप हमें ईमेल के जरिए  मैसेज कर सकते हैं या आप उस जानकारी रिलेटेड गूगल पर ऑथेंटिक साइट पर जाकर देख  सकते हैं|

होमपेज Click Here
अधिकारिक वेबसाइट TSCT Click Here
डाउनलोड TSCT एप Click Here
व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें Click Here

Also Read This :

मानव सम्पदा पर उपार्जित , आकस्मिक और मेडिकल अवकाश लिए जाने के नियम

FAQ

प्र . टीचर सेल्फ केयर समिति(Teacher Self Care Team) का लक्ष्य क्या है

उत्तर- टीचर सेल केयर समिति का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी शिक्षक इस टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जाए

प्र . टीचर सेल्फ केयर टीम (Teacher Self Care Team)से कौन-कौन जुड़ सकता है

उत्तर- टीचर सेल्फ केयर टीम से वर्तमान में बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक जुड़ सकते हैं

प्र . टीचर सेल्फ केयर टीम (Teacher Self Care Team)में कैसे जुड़े

उत्तर- टीचर सेल्फ केयर समिति में जोड़ने के लिए आपको वेबसाइट या अप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा

प्र . टीचर सेल्फ केयर टीम(Teacher Self Care Team) के ग्रुप कहां-कहां संचालित है

उत्तर- टीचर सेल्फ के टीम के ग्रुप टेलीग्राम माध्यम और व्हाट्सएप के माध्यम से संचालित किया जा रहे हैं

Leave a Comment