Good News: UP TET will be held on 29th and 30th January, there will be holiday in colleges on the day of examination, no other examination will be held on this date: Good News: यूपी टीईटी 29 और 30 जनवरी को, परीक्षा के दिन कॉलेजों में होगा अवकाश, इस तिथि पर नहीं होगी कोई और परीक्षा
Good News: UP TET will be held on 29th and 30th January, there will be holiday in colleges on the day of examination, no other examination will be held on this date: Good News: यूपी टीईटी 29 और 30 जनवरी को, परीक्षा के दिन कॉलेजों में होगा अवकाश, इस तिथि पर नहीं होगी कोई और परीक्षा

यूपी टीईटी 29 और 30 जनवरी को: Good News: UP TET will be held on 29th and 30th January, there will be holiday in colleges on the day of examination, no other examination will be held on this date
उप्र. शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज ने यूपी टीईटी समेत तीन प्रमुख परीक्षाओं की तिथि पिछले दिनों जारी की गई थी। यूपी टीईटी का आयोजन 29-30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद यह पहली टीईटी होगी। इस क्रम में शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि इन तिथियों को कॉलेजों में कोई परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाए।
इन तारीखों को विद्यालयों में छात्रों की छुट्टी रहेगी। आयोग प्रवक्ता की लिखित परीक्षा 15-16 अक्तूबर व प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) की लिखित परीक्षा 18-19 दिसंबर को और यूपी टीईटी का आयोजन 29-30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित की गई है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव व संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र भेजकर इस संबंध में निर्देश दिए हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद यह पहली टीईटी होगी। ऐसे में टीईटी को लेकर शिक्षकों में हलचल बढ़ गई है।
YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l