Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

25 Needy things at Election Time : Loksabha या Vidhansabha चुनाव के दौरान खाने पीने रहने और पहनने के लिए जरूरत पड़ने वाली आवश्यक सामग्री का कलेक्शन कैसे करे और कितना करे ? डाउनलोड करे लिस्ट

Rate this post

25 Needy things at Election Time :जैसा कि हम लोगों को पता है कि शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक व अन्य विभाग के कर्मचारियों को चुनाव की ड्यूटी में चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा हो या फिर प्रधानी का चुनाव हो संपन्न करवाने का जिम्मेदारी सौंप जाती है

जिसे हमारे भाई बंधु बड़ी ही तत्परता और ईमानदारी से चुनाव को संपन्न करवाते हैं जैसा की विभाग शासन या निर्वाचन आयोग द्वारा बोला भी जाता है कि स्कूल में आपको या पोलिंग बूथ पर आपके समस्त सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी लगता भी है की इतना शासनादेश जारी होने के बावजूद स्कूलों में या बूथों पर व्यवस्थाएं हंड्रेड परसेंट मिलेगी लेकिन कुछ ना कुछ कारण बस व्यवस्था में कमी आ ही जाती है जैसे टाइमिंग से खाना ना बन पाना या बिजली की कटौती हो जाना या अन्य भौतिक सुविधाओं की भी कमी महसूस होती है

उसके लिए सभी शिक्षक बंधु शिक्षक बहनों व कर्मचारियों सुविधा के लिए एक ऐसी लिस्ट तैयार की गई है जो आपको पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार की दैनिक समस्या से बचाएगी जिससे आपका मेंटल स्थिति अच्छी बनी रहे और आप अच्छे से चुनाव को संपन्न करवा सके

खान पान व सामान की लिस्ट (25 Needy things at Election Time)

Needy things at Election Time :ये लिस्ट हमारे सीनियर व अनुभवी सर श्री छत्रपाल द्वारा तैयारी की गई जिन्होंने अभी तक दर्जनों चुनाव करवा चुके जिनको मूल भौतिक सुविधाओ के विषय मे और वहाँ पर आने वाली समस्याओ के विषय मे भली भांति पता है

25 Needy things at Election Time

चुनाव पार्टी रवानगी व मतदान दिन ( 25 Needy things at Election Time)

जैसा की सब को पता है चुनाव के एक दिन पार्टी रवानगी होती है तो सुबह जल्दी निकालना पड़ता है जिस दिन पार्टी की रवानी भी होकर हम लोग अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचते हैं उसे दिन पूरा समय केवल पार्टी के सदस्यों से मिलना एवं प्राप्त करना विधानसभा की जानकारी पोलिंग बूथ की जानकारी कि बस से कि वहां से हमको अपने बोलिंग बोतल जाना है इन सब में पूरा समय चला जाता है उसके बाद में से समय पोलिंग बूथ तक वाहन द्वारा पहुंचने में लग जाता है

कागज तैयार करना

जिस दिन पार्टी की रवानी होती है शाम को अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर जितने भी आवश्यक दस्तावेज वह लिफाफे होते हैं उनके ऊपर पोलिंग बूथ संख्या नाम डालते हैं और जितनी भी मतदाता पर्ची होती है उन पर निर्वाचन द्वारा प्राप्त मोर को लगाते हैं और पीठासीन द्वारा प्रत्येक पर्चियां पर साइन किया जाता है यह सब चीज करते-करते रात हो जाती है और जल्दी सोना भी होता है उसे समय में खानपान का कोई भी इंतजाम नहीं हो पता है जिसके लिए घर से ही खाने पीने का सामान ले जाने के लिए लिस्ट तैयार की गई है

नोट: 25 Needy things at Election Time – जैसा कि इस पोस्ट में अपनी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चीजों में परिवर्तन हो सकता है हर व्यक्ति की आवश्यकता अलग-अलग होती है तो उसमें चीज बढ़ाई भी जा सकती हैं और घटाई भी जा सकती हैं

होम क्लिक हियर
टेलीग्राम क्लिक हियर
व्हाट्सप्प क्लिक हियर
यूट्यूब क्लिक हियर

इसको भी पढे :

MockPoll(मॉकपोल) फ्लो चार्ट और इलेक्शन क्लोज़िंग फ़्लो

चैलेन्ज वोट,निविदत्त (टेंडर ) वोट, प्रॉक्सी द्वारा मतदान, परीक्षण (टेस्ट) वोट क्या होता है तथा ASD क्या है 

FAQ

प्र. चुनाव कितने दिनों में होते हैं( 25 Needy things at Election Time)

उत्तर- जैसा कि हम लोगों को पता है प्रत्येक चुनाव 5 साल में होता है

प्र. अपने देश में चुनाव की क्या व्यवस्था है

उत्तर- जैसा कि पता ही होगा कि भारत देश में चुनाव लोकसभा विधानसभा व ग्राम प्रधानी का होता है जिसमें जनता का डायरेक्ट वोटिंग का अधिकार होता है

प्र. पोलिंग बूथ पर खानपान की क्या व्यवस्था होती है

उत्तर- Needy things at Election Time :पोलिंग बूथ पर खान-पान की पूरी व्यवस्था की जाती है जिसमें रसोइयों की ड्यूटी भी लगाई जाती है जैसा कि पता है आप लोगों को की रसोइया बेचारी गरीब परिवार से होती हैं तो प्रत्येक कार्मिकों से यह कहना चाहूंगा की उन रसोइयों का आर्थिक सहयोग करना हमारा भी कर्तव्य है अगर आप उनके द्वारा बने खाने को कहते हैं तो आप उनको 100 -200 जो भी इच्छा हो पैसे दे देंगे तो उनका भला ही हो जाएगा

प्र. खान पान के दौरान कार्मिकों को क्या-क्या सामना करना पड़ता है

उतर- की देखा गया है समस्त कार्मिक अपने-अपने कागजों में जुड़ जाते हैं और बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है इस दौरान हमारे सुरक्षाकर्मी केवल अपने आप को देखकर जितना भी खाना पीना होता है खत्म कर देते हैं जिससे अन्य कर्मियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए निवेदन है कि आप दूसरों को भी देखें और विशेष ध्यान रखें

Leave a Comment