Vidyagyan||Online Apply Vidyagyan||Offline Apply Vidyagyan||What is Vidyagyan
कौन कहता है कि सपने सच नहीं होते हैं
विद्याज्ञान(Vidyagyan) स्कूल से नितांत निशुल्क विश्व स्तरीय आवासीय शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ो ग्रामीण मेधावी विद्यार्थी विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों जैसे आईआईटी दिल्ली विश्वविद्यालय एम्स इतिहास एवं अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान जैसे स्टैनफोर्ड कॉर्नेल विश्वविद्यालय अमेरिका इतिहास में अध्यनरत होकर अपने उज्जवल भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं तथा इनमें से अनेक विद्यार्थियों के सपने सच हो चुके हैं और अब वह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों मे पदों पर कार्यरत हैं
विद्याज्ञान (Vidyagyan)क्यों बनाया गया
शिव नाडर फाउंडेशन की स्थापना 109913 करोड रुपए की कल कंपनी के संस्थापक श्री शिव नाडर की असाधारण सामाजिक पहल है शिव नाडर फाउंडेशन का या मानना है कि शिक्षित समाज के माध्यम से ही खुशहाल सम्राट और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है हमारे देश के सुनहरे भविष्य के लिए शहरों के साथ-साथ गांव का विकास होना भी जरूरी है हमारे देश का भावी मार्गदर्शन ग्रामीण से क्षेत्र से भी हो सकता है और संपूर्ण भारत की प्रकृति तब भी संभव है जब उत्तम शिक्षा के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण शिक्षा के स्तर में मौजूद खाई को पाठ कर गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाया जाए
उपरोक्त उद्देश्यों को ध्यान में रखकर वर्ष 2009 में शिव नादर फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर विद्याज्ञान परियोजना की शुरुआत की है उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर एवं बुलंदशहर जिलों में दो विद्याज्ञान स्कूलों की स्थापना की गई जिसमें 2000 से अधिक बालिकाएं एवं बालक अपने सपनों को साकार कर रहे हैं
विद्याज्ञान(Vidyagyan) से क्या मिलेगा
- विद्याज्ञान9Vidyagyan0 स्कूल मेधावी ग्रामीण विद्यार्थियों की प्रतिभा को तलाश कर उनको तलाश में एवं सवारने सहित उनके सपने सच करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है
- विद्याज्ञान में कक्षा 6 से 12 तक की विश्व स्तरीय एवं उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा नितांत निशुल्क प्रदान की जाती है जिसमें शिक्षा छात्रावास भजन यूनिफॉर्म पुस्तक के कंप्यूटर शिक्षा खेलकूद संगीत शिक्षा नेतृत्व विकास आज की निशुल्क सुविधा सम्मिलित हैं
विद्याज्ञान(Vidyagyan) स्कूल में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया
- आवेदन पत्र शीघ्र ही शिक्षा विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं आवेदन पत्र विद्याज्ञान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर अथवा उसकी छाया प्रति अथवा उपलब्ध मूल आवेदन की इच्छा पर भरकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है जनपद के जिला अधिकारी द्वारा नियत परीक्षा केंद्र तथा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र विवरण के माध्यम से प्रवेश परीक्षा में नितांत निशुल्क प्रतिभाग किया जा सकता है
- विद्याज्ञान(Vidyagyan) प्राथमिक प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन पत्र में आवेदक का नाम माता-पिता का नाम दादा का नाम ग्राम, पोस्ट ऑफिस ,विकासखंड तहसील एवं जनपद का नाम ,पिन कोड , फोन नंबर, अध्यनरत कक्षा एवं विद्यालय का नाम, पता, आयु एवं स्थाई निवास तथा अध्यनरत कक्षा संबंधी प्रमाण पत्र फोटो युक्त पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड संबंधी विवरण विद्या कल प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने हैं तैयार रखें आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरने के उपरांत आवश्यक अभिलेख कर संलग्न कर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित तक जमा करना होता है
- प्रारंभिक के परीक्षा में उत्तर पत्रक आधारित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक पुत्रों में से एक सही उत्तर का चयन करना होता है परम प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के चारों करो के प्रत्येक खंड में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है प्राथमिक प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर न्यूनतम अंकों के सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ विद्यार्थियों के मध्य विद्यालय मुख्य परीक्षा का आयोजन होता है
- मुख्य परीक्षा प्रस्तर 3 के अनुसार ही आयुक्त की जाएगी तथा मुख्य परीक्षा के चारों करो के प्रत्येक खंड में न्यूनतम प्राप्त करना अनिवार्य है
- संपूर्ण मुख्य परीक्षा के न्यूनतम आंखों के सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ मेधावी विद्यार्थियों जिसमें न्यूनतम 40% बालिकाएं होगी के भौतिक सत्यापन के उपरांत संक्षिप्त परीक्षा एवं पारस्परिक समाज एकेडमिक अभिलेखों के सत्यापन तथा विद्या ज्ञान द्वारा विस्तृत चिकित्सा परीक्षण के उपरांत ही सफल अभ्यर्थियों को विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश प्राप्त होगा
किसके लिए है विद्याज्ञान(Vidyagyan) स्कूल
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का स्थाई निवासी हो
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम हो
विद्याज्ञान(Vidyagyan) स्कूल के लिए प्रवेश हेतु पात्रता
आयु(वर्ष 2024-25 के लिए )
बालक के लिए न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 11 वर्ष( जिनका जन्म 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2014 के मध्य हुआ हो)
बालिका हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष( जिनका जन्म 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2013 के मध्य हुआ)
शैक्षिक पात्रता
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषदीय / राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय मान्यता प्राप्त /मान्यता निजी प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण कर कक्षा 5 में अध्यनरत विद्यार्थी हो
- उत्तर प्रदेश के नगरी क्षेत्र को छोड़कर केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्थिति राज्य की सहायता प्राप्त आशा की विद्यालय मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थी की आवेदन हेतु पात्र हैं
- आवेदक विद्यार्थी की पहचान हेतु फोटो विद राज की पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है
- आवेदक विद्यार्थी को प्रारंभिक परीक्षा हेतु केवल एक अवसर ही अनुमान होता है
- आवेदन पत्र को स्वीकार करने अथवा निरस्त करने संबंधित संपूर्ण अधिकार विद्याज्ञान में निहित रहेगा
जागो मेधावी विद्यार्थी के अभिभावक जागो
यदि आपका होनहार उपरोक्त पात्रता की श्रेणी में आता है तो अपने होनहार को आगामी विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में निशुल्क प्रतिभा कर सकते हैं
किसी भी बहकावे में नाम है तथा किसी प्रकार के भ्रम से निवारण तथा मार्गदर्शन के लिए परिषदीय अथवा राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय अथवा मान्यताप्राप्त प्राप्त निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा विद्या ज्ञान हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18001021784 की सहायता प्राप्त करें
यदि पत्र आवेदक का उपयुक्त वार्षिक आय एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र आयु तथा शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र तथा फोटो उसे पर राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड उपलब्ध न हो तो अभी से प्राप्त करने की कार्यवाही पूर्ण कर ले
विद्याज्ञान फॉर्म का प्रारूप
Home | click here |
Official Website | Click Here |
शिव नाडर | Click Here |
Toll Free Number | 18001021784 |
FAQ(Vidyagyan)
प्र .विद्याज्ञान(Vidyagyan)के संस्थापक कौन हैं
उत्तर-विद्याज्ञान के संस्थापक शिव नादर
प्र .विद्याज्ञान(Vidyagyan) में किन बच्चों को प्रवेश मिलता है
उत्तर-विद्याज्ञान में कक्षा 5 में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कक्षा 6 में प्रवेश मिलता है जो गरीब परिवार के होते हैं
प्र .विद्याज्ञान(Vidyagyan) के कॉलेज कहां-कहां स्थापित है
उत्तर-विद्याज्ञान के कॉलेज या स्कूल अभी तक सीतापुर और बुलंदशहर में स्थापित है
प्र .विद्याज्ञान(Vidyagyan) में प्रवेश के लिए कितनी परीक्षाएं होती हैं
उत्तर-विद्याज्ञान में प्रवेश के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाते हैं