Teachers and employees fasted for restoration of old pension, said, there is a lot of tension among teachers due to the decisions of Supreme Court related to TET: पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया उपवास, कहा, सुप्रीम कोर्ट के टीईटी से जुड़े निर्णयों से शिक्षकों में काफी तनाव
Teachers and employees fasted for restoration of old pension, said, there is a lot of tension among teachers due to the decisions of Supreme Court related to TET: पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया उपवास, कहा, सुप्रीम कोर्ट के टीईटी से जुड़े निर्णयों से शिक्षकों में काफी तनाव

लखनऊ।: Teachers and employees fasted for restoration of old pension, said, there is a lot of tension among teachers due to the decisions of Supreme Court related to TET
link: Schools will have clean and green rating: विद्यालयों की होगी स्वच्छ और हरित रेटिंग
शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को देश भर में शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए उपवास किया। साथ ही हाल ही में शिक्षकों के लिए टीईटी से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अपना डर भी जताया है।
एनएमओपीएस के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण की समाप्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में उपवास कर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। लखनऊ में आयोजित उपवास में बंधु ने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षक व कर्मचारियों को पेंशन देने को तैयार नहीं है। फिर उसका सम्मान झूठा है।

अर्द्धसैनिक बल को
पेंशन विहीन रहना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के टेट के निर्णय से शिक्षक तनाव में हैं।
चिकित्सा व स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के खिलाफ लड़ाई जारी है। 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल होंगे। उपवास में नीलमणि राव, नरेंद्र कुमार, डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, डॉ. कमल उसरी, राकेश वर्मा, डॉ. राजेश कुमार, विक्रमादित्य मौर्य आदि शामिल थे।
youtube: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l