From 11th to 25th, make corrections in 10th and 12th form errors: 11 से 25 तक करें 10वीं 12वीं के फार्म में त्रुटि संशोधन

make corrections:
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण के लिए 11 से 25 अक्तूबर को रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ खुली रहेगी। प्रधानाचार्य लॉगइन कर 10वी-12वीं के परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों जैसे विषय/वर्ग, छात्र के नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि तथा कक्षा-11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कर सकते हैं। जन्मतिथि में संशोधन, छात्र/माता/पिता का पूर्ण नाम संशोधन एवं छात्र-छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट / रिस्टोर के संशोधन संबंधी प्रकरण प्रधानाचार्य प्रपत्रों के साथ डीआईओएस कार्यालय में 31 अक्तूबर तक प्रस्तुत कर दें।

make corrections:
समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
किसी भी प्रकार की जिज्ञासा के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यूपी बोर्ड मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 9454457256 व 0121-2660742, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 9012418147 व 0581-2576494, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 9454457246, 0532-2423265, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव 7355004355 व 0542-2509990, गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 6394717234 व 0551-2205271 जबकि मुख्यालय प्रयागराज के उप सचिव (प्रशासन) से 0532-2623820 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK