Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

HATHRAS:- 400 परिवारों के गांव में 300 से ज्यादा को सरकारी नौकरी

5/5 - (2 votes)
सिपाही से लेकर शिक्षक, क्लर्क, इंजीनियर और अन्य अहम पदों पर हैं कार्यरत

सिपाही से लेकर शिक्षक, क्लर्क, इंजीनियर और अन्य अहम पदों पर हैं कार्यरत

HATHRAS:- 400 परिवारों के गांव में 300 से ज्यादा को सरकारी नौकरी

हाथरस।(HATHRAS):-मुख्यालय से करीब 31 किलोमीटर दूर बसा सहपऊ विकास खंड का गांव बुढ़ाइच देखने में भले ही आम गांवों के जैसा है. लेकिन यहां की मिट्टी में शिक्षा की सुगंध रची-बसी है। गांव के बच्चों में कुछ बनने का जज्बा बचपन से ही पैदा हो जाता है। यही वजह है कि 400 परिवारों के इस गांव के 300 से ज्यादा नौजवान सरकारी नौकरियों में हैं।

गांव की चौपालों पर होने वाली चर्चाओं के केंद्र में कहीं न कहीं ‘भर्ती’, परीक्षा’ नतीजे’ जैसे शब्द जरूर होते हैं। इस माहौल से ही यहां के बच्चों को शुरू से ही पढ़-लिखकर सरकारी नौकरियों में जाने की प्रेरणा मिलती है। इसी खूबी की वजह से बुद्दाइच जिले का अकेला ऐसा गांव बन चुका है. जहां के सबसे ज्यादा लोग सरकारी नौकरियों में हैं। यह गांव

सिर्फ जिले या प्रदेश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के उन गांवों के बाशिंदों के लिए प्रेरणास्रोत है, जहां के नौजवान शिक्षा को अपनी पहचान बनाना चाहते हैं |

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: New Guidelines for Shiksha Mitra Transfer in Uttar Pradesh (2025) : शिक्षा मित्रों के स्थानांतरण/समायोजन हेतु नियम 2025

हर सड़क पढ़ाई की कहानी कहती है(HATHRAS)

सुबह चार बजे जब कई गांव अंधेरे में सोए रहते हैं, तब गांव बुडाइच के घरों के कमरों में से रोशनी दिखाई दे रही होती है। इन घरों में युवा सुनहरे भविष्य का ताना-बाना बुन रहे होते हैं। गलियों में जब टॉर्च की रोशनी दिखने लगती है तो लोग समझ जाते हैं कि बच्चे पढ़ने जा रहे हैं। शाम को खेत से लौटते मजदूरों के के बीच से गुजरते बच्चे कंधे पर स्कूल बैग टांगे और हाथों में किताबे थामे कोचिंग से लौट रहे होते है |

कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं गांव के लोग(HATHRAS)

इस गांव के कई लोग भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), पीसीएस, जज, एमडी डॉक्टर, वैज्ञानिक, पुलिस निरीक्षक, अर्द्धसैनिक बल के कमांडेंट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर हैं। गांव की बेटियों ने भी अद्भुत उदाहरण पेश किए हैं। दो बेटियां एमबीबीएस डॉक्टर हैं, जिनमें से एक एमडी है। एक बेटी जज और एक पूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात है।

एक परिवार में 14 सरकारी सेवक(HATHRAS)

पूर्व प्रधानाचार्य वासुदेव का परिवार पूरे गांव के लिए एक आदर्श है। वासुदेव की उम्र 70 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन आज भी जब वह अपने घर की दहलीज पर बैठे 14 सरकारी नौकरी वाले बेटों बेटियों, बहुओं और पोतों को याद करते हैं तो उनकी आंखें गर्व से भर उठती हैं। वह कहते हैं कि गरीबी बहुत देखी, पर पढ़ाई को कभी नहीं छोड़ा। आज परिवार की हर पीढ़ी सरकारी सेवा में है। इससे बड़ा ऊपर वाले का आशीर्वाद क्या होगा?”

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: A heated argument broke out between the head teacher and the teacher in the school: स्कूल में तकरार! मुख्य अध्यापिका और शिक्षामित्र में तीखी नोकझोंक

सिपाही से लेकर शिक्षक, क्लर्क, इंजीनियर और अन्य अहम पदों पर हैं कार्यरत

पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा चयन(HATHRAS)

पहले पढ़ाई के साधन कम थे, लेकिन आज गांव के हर घर में ऑनलाइन क्लास, कोचिंग नोट्स और मार्गदर्शन उपलब्ध है। यहां एक-दूसरे को हाथ पकड़कर आगे बढ़ाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है। ये खूबियां बुढ़ाइच को दूसरे गांवों से अलग बनाती हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी न केवल अपनी पुस्तकों को अगले बच्चों को देते हैं. बल्कि उन्हें पढ़ाई के टिप्स भी देते हैं।

शाम को ग्रुप डिस्कशन(HATHRAS)

युवा रोजाना शाम को आपस में ग्रुप डिस्कशन करते हैं। इसमें थे पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और कॅरिअर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं। गांव के जो लोग सरकारी सेवा में हैं उनसे युवा नियमित रूप से मार्गदर्शन जरूरी जानकारियां लेकर अपनी तैयारी को मजबूत बनाते हैं।

★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link

★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link

•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: Running a YouTube channel proved costly; headmaster who became a journalist on YouTube suspended; read the full story: यूट्यूब चैनल चलाना पड़ा भारी, यूट्यूब पर ‘पत्रकार’ बने हेडमास्टर निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

Leave a Comment