A heated argument broke out between the head teacher and the teacher in the school: स्कूल में तकरार! मुख्य अध्यापिका और शिक्षामित्र में तीखी नोकझोंक

head teacher and the teacher:
बच्चों को पढ़ाने के लिए कहने पर शिक्षामित्र shikshamitra और मुख्य अध्यापिका में विवाद हो गया। आरोप है कि शिक्षामित्र shikshamitra ने मुख्य अध्यापिका के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।मुख्य अध्यापिका ने मामले की पुलिस Police से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को नहटौर के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय vidyalaya में मुख्य अध्यापिका और शिक्षामित्र में कहासुनी हो गयी। मुख्य अध्यापिका का आरोप था कि उसने शिक्षामित्र shikshamitra को देर से आने पर समझाया ओर बच्चों को पढ़ने के लिए कहा था। जिस पर शिक्षामित्र shikshamitra आग बबूला हो गया। उसने मुख्य अध्यापिका के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया।
head teacher and the teacher:
आरोप है कि शिक्षामित्र shikshamitra ने बच्चों के खेलने के बल्ले उठाकर मुख्य अध्यापिका के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। जिस पर विद्यालय vidyalaya में खूब हंगामा हुआ।

head teacher and the teacher:
मुख्य अध्यापिका और शिक्षामित्र shikshamitra के बीच हुए झगड़े से बच्चे भी डर गए। मुख्य अध्यापिका ने विभागीय अधिकारियों और नहटौर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिक्षामित्र shikshamitra पक्ष और के कुछ लोगों ने मुख्य अध्यापिका से मामले का समझौता वार्ता शुरू की लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई। देर शाम को शिक्षामित्र पक्ष के ग्रामीण पास के ही गांव स्थित मुख्य अध्यापिका के गांव पहुंचे और जहां पर मामले को लेकर समझौता वार्ता की हुई। बताया जाता है कि शिक्षामित्र shikshamitra द्वारा मामले में माफी मांगी गई। जिसके बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। वर्जन… मामला संज्ञान में आया है, यह अनुशासनहीनता है। मामले की जांच कराई जाएगी और आरोप सही मिलने पर विभागीय कार्रवाई होगी। – वीरेन्द्र पाल सिंह खंड शिक्षा अधिकारी BEO नहटौर
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link
















