Basic Shikshak Khabar|| Basic Shikshar News||Basic shikshak Update||बेसिक शिक्षक खबर || बेसिक शिक्षा अपडेट ||बेसिक शिक्षा लैटस्ट न्यूज ||Basic Shikshak khabar
इस पोस्ट में बेसिक शिक्षा से रिलेटेड इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि आप को किसी भी जानकारी में कोई भी डाउट लगे तो आप हमें ईमेल के जरिए मैसेज कर सकते हैं या आप उस जानकारी रिलेटेड गूगल पर ऑथेंटिक साइट पर जाकर देख सकते हैं|
Basic Shikshak Khabar: एक ब्लॉक पोस्ट में हम आपको बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जिलों में होने वाले आए दिन प्रमुख अपडेट को साझा करेंगे जिससे बेसिक शिक्षा में होने वाली समस्त जानकारियों व जिलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम हुआ आदेशों का पता सा समय होता है
Table of Contents
बेसिक शिक्षा (Basic Shikshak)की प्रमुख खबर
वित्त वर्ष 2023-24 (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए आयकर रिटर्न भरने वाले करदाता सचेत रहें। जो करदाता पुरानी कर व्यवस्था को अपना कर आईटीआर भरना चाहते हैं, उन्हें हर हाल में 31 जुलाई तक रिटर्न दाखिल करना होगा। इसमें चूकने पर पुरानी व्यवस्था का लाभ नहीं मिलेगा और नई प्रणाली के आधार पर आयकर की गणना की जाएगी।
गौरतलब है कि एक अप्रैल 2024 से आयकर रिटर्न भरने की शुरुआत हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। समयसीमा समाप्त होने के बाद करदाताओं को जुर्माने के साथ विलंबित आईटीआर दाखिल करने का मौका दिया जाता है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर होती है। अगर कोई करदाता इस अवधि में आईटीआर दाखिल करता है तो उस पर नई कर व्यवस्था के अनुसार आयकर देय होगा। उसे पुरानी व्यवस्था में मिलने वाली कर छूट और अन्य कटौतियों का लाभ भी नहीं मिलेगा। इससे बचने के लिए कर विशेषज्ञों ने 31 जुलाई तक रिटर्न दाखिल करने की सलाह दी है।
कितने तरह के आईटीआर फॉर्म
आरटीआर-1 (सहज) यह उन लोगों के लिए है, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये तक है। इसमें वेतन से आय, घर की संपत्ति, ब्याज से अर्जित आय और 5000 रुपये तक की कृषि आय भी आती है।
कर व्यवस्था का चयन जरूरी
आयकर कानून के अनुसार, नई कर व्यवस्था डिफाल्ट व्यवस्था है यानी करदाता के लिए यह पहले से ही लागू है। यदि कोई वेतनभोगी करदाता पुरानी व्यवस्था को चाहता है तो उसे नए वित्त वर्ष की शुरुआत में अपने नियोक्ता को इस संबंध में सूचित करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो वह अपने आप नई कर व्यवस्था में आ जाएगा और इसके तहत तय आयकर स्लैब के आधार पर उसके वेतन से आयकर काटा जाएगा।
यदि कोई करदाता अपने नियोक्ता को सूचित करने में विफल रहता है, तब भी आयकर रिटर्न दाखिल करते समय कर व्यवस्था को बदल सकता है। अगर करदाता को लगता है कि नई अथवा पुरानी व्यवस्था में उसे अधिक फायदा पहुंच रहा तो है तो रिटर्न दाखिल करते समय इसे बदल सकता है। यह सुविधा सिर्फ वेतनभोगियों के लिए है।
आईटीआर-2 और 3 इनका इस्तेमाल आवासीय संपत्ति, कारोबार एवं पेशे से लाभ अर्जित करने वाले लोगों के लिए है। इसके अलावा शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, गैंबलिंग ऐप या सट्टेबाजी से हुई आय के लिए यह फॉर्म भरा जाता है।
कर छूट में बड़ा अंतर पुरानी कर व्यवस्था में एक वेतनभोगी कुल 2.5 लाख रुपये की कटौती का दावा कर सकता है। वहीं, नई व्यवस्था में केवल 50 हजार रुपये की मानक कटौती का ही लाभ मिलेगा।
आरटीआर-4 (सुगम) यह उन व्यक्तियों, हिन्दू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) और फर्मों के लिए है, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये तक है। इसमें व्यवसाय और पेशे से आय शामिल है।
सभी जिलों का आदेश जानना क्यों जरूरी[Basic Shikshak khabar]
सभी जिलों का आदेश जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि उससे आपको सभी जिलों होने वाले हलचल के बारे में पता चलता रहेगा जिससे आप रोजाना अपडेट रहेंगे और अपने आप को बेसिक शिक्षा के लिए मजबूत बनाते रहेंगे
बेसिक शिक्षा(Basic Shikshak ) के नवाचार
आजकल बेसिक शिक्षा अन्य विभिन्न प्रकार के नवाचार देखने को मिलते हैं जिसमें पढ़ाने से लेकर कागजी कार्यवाही तक ऑनलाइन कर दी जा रही है जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न एप्लीकेशन व वेबसाइट को लांच किया है जिससे सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को किसी भी कार्य के लिए कोई दिक्कत ना हो जिसमें से विभिन्न ऐप व एप्लीकेशन निम्न वत है
दीक्षा एप | Click Here |
गूगल बोलो एप | Click Here |
प्रेरणा ऐप | Click Here |
प्रेरणा DBT ऐप | Click Here |
सामर्थ ऐप | Click Here |
प्रेरणा पोर्टल वेबसाइट | Click Here |
मानव संपदा वेबसाइट | Click Here |
एम स्थापना एप | Click Here |
यू डाइस प्लस वेबसाइट | Click Here |
निपुण लक्ष्य | Click Here |
सरल ऐप | Click Here |
Disclaimer:
इस पोस्ट में दिखाई गई सभी जानकारियां गूगल न्यूज़ याहू न्यूज़ या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त होते हैं जिसे हम अपने शिक्षक भाई-बहनों तक आसानी से पहुंचाने का कार्य इस वेबसाइट के माध्यम से करते हैं यदि इस पोस्ट लिखी गई जानकारी में यदि आपको थोड़ा भी डाउट हो तो आप ऑथेंटिक न्यूज़ को अपने जिले स्तर से ब्लॉक स्तर से एक बार जरूर पता कर ले यदि मानव त्रुटि वस कोई जानकारी गलत होती है तो इसमें लेखक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी व इस वेबसाइट के Owner की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी
होमपेज | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | Click Here |
व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें | Click Here |
FAQ
प्र . बेसिक शिक्षा खबर(Basic Shikshak khabar ) से क्या तात्पर्य है
उत्तर- बेसिक शिक्षा में होने वाले बदलाव से
प्र . हर जिले के bsaका आदेश पढना क्यों जरूरी है
उत्तर- हर जिले की bsa आदेश पढ़ना इसलिए जरूरी है क्योंकि उससे सभी चीजों का पता चलता रहता है
प्र . महानिदेशक का आदेश पढ़ना क्यों जरूरी है
उत्तर- आए दिन होने वाली परिवर्तन को जानने के लिए
प्र . निपुण भारत मिशन क्या है
उत्तर- भारत सरकार द्वारा संचालित एक ऐसा कार्यक्रम जिसमें सभी बच्चों को निपुण बनाना है
प्र . बेसिक शिक्षा विभाग में क्या परिवर्तन की आवश्यकता है
उत्तर- बेसिक शिक्षा विभाग में एक शिक्षक को अच्छे से यदि केवल पढ़ाने दिया जाए तो वह अपना बेस्ट देगा