बूझो तो जाने||बुझनी||Riddles||bujho to jane || Bujhni||बुझनी||बूझो तो जाने||Best 40 Bujho To Jane||Bujhani||Riddles ||Bujho To Jane||बूझो तो जाने(Bujho To Jane) hindi paheliyan (Riddles)with answer||
Best 40 Bujho To Jane:इस लेख में आप लोगों को बुझनी बूझो तो जाने(Bujho To Jane) के विषय में बात करेंगे जैसा कि आप लोगों को पता है ज्यादातर जो अपने घरों में दादा-दादी, नाना नानी लोग होते हैं वह बच्चों से इस तरीके से बूझो तो जाने(Bujho To Jane) जिसको बुझनी भी कहते हैं पूछते हैं जो की बड़ी ही तार्किक चीज होती हैं और दिमाग की कैलकुलेशन और दिमाग की क्षमता को बढाने के लिए बनी होती हैं इससे आपके सोचने की क्षमता और कुशलता बढ़ जाती है क्योंकि यह तार्किक चीज आपको कुशल बनाने के साथ-साथ व्यापक और कुशाग्र बनाती है आईए देखते हैं और समझते हैं बूझो तो जाने(Bujho To Jane) और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके विषय में बताते है
Table of Contents
बूझो तो जाने(Bujho To Jane) Hindi Paheliyan (Riddles)with answer
41) एक थाल उल्टा है पड़ा,चमकते मोतियों से है जड़ा।
Answer: आसमान!
42) बेशक न हो हाथ मे हाथ,पर जीता है वो आप के साथ,बताओ क्या?
Answer: परछाई
43) सबके ही घर ये जाये,तीन अक्षर का नाम बताए,शुरु के दो आअति हो जाये,अंतिम दो से तिथि बन जाये!
Answer: अतिथि!
44) मध्य करटे तो बनता कम,अंत कटे तों कल,
लेखन में मैं आती काम,
सोचो तो क्या मेरा नाम,
Answer: कलम!
45) वह कौन सी चीज़ है
जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है,पर अपनी जगह से हिलती नहीं? बताओ?
Answer: सड़क या रास्ता
46) एक कुए में 9 मेंढक थे,एक मेंढक मर गया तो,बताओ अब कुंए में कितने मेंढक हैं?
Answer: 9, क्योंकि मरा हुआ मेंढक भी तो कुंए के अंदर ही है।
47) आना जाना उसको भाए,जिस घर जाए ट्कड़े कर आए!
Answer: आरी!
48) छोटी सी छोकरी लालबाई नाम है,पहने है घाघरा, एक पैसा दाम है।
Answer: लाल मिर्ची!
49) एक पहेली सदा नवेली,जो बूझो सो जिंदा,जिंदा में से मुर्दा निकले,मुर्दा में से जिंदा!
Answer: अंडा!
50) सफेद मुर्गी, हरी पूंछ,तुझे न आए, तो काले से पूछ!बताओ?
Answer: मूली!
51) पानी से निकला पेड़ एक,
पात नहीं पर डाल अनेक,
इस पेड़ की ठंडी छाया,बैठ के नीचे उसको पाया,बताओ क्या?
Answer: फव्वारा
52) एक लड़का एक लड़की,ना वो पति-पत्नी,
ना वो भाई बहन,ना वो माँ बेटा!
लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है तो लड़के और लड़की क
Answer: सास और दामाद का!
53) एक दुकान वाला एक चॉक्लेट 1 रुपये में देता है.
और आप चोॉक्लेट के 3 खाली पैकेट देकर 1 चॉक्लेट मुफ्त ले सकते हैं,अगर आपके पास 15रुपये हैं तो आप कितने चॉक्लेट खा सकते हैं?
Answer: 20, 15 रुपये की 15 चॉक्लेट खरीद कर और 15 खाली पैकेट।चॉक्लेट मुफ्त!
54) 1. शहद से ज्यादा मीठा____ है
2. सूरज से ज्यादा गर्म____ है
3. बादशाह को___चाहिए
4. फरकीर के पास____है
5. जो ____खाएगा वह मर जाएगा
पांचों खाली स्थान पर एक जैसा उत्तर ही भरना है!
Answer: कुछ नहीं!
55) पजब हम इन्हें जलायें,ये फूट-फूट कर रोने लग जायें,खुश होते हैं हम सब देख,खत्म होने पर हम मुरझायें!
Answer: पटाखे!
56) पीली पोखर पीले अंडे ,बताओ जी बताओ,नहीं तो पड़ेंगे डंडे!
Answer: कढ़ी पकोड़ा
57) ऐसा है यह अजब खजाना,मालिक इसका बड़ा संयाना,खूब लुटाए इसको वो,फिर भी खुश होता जाये वो!
Answer : Shiksha और शिक्षक
58) काला है मेरा रूप,उड़ता हूँ मैं चाहे बारिश चाहे धूप,ना मैं पतंग ना कोई विमान,
सुनकर मेरी वाणी सब बंद करें अपने कान,
Answer: कौवा!
59) बैठू जैसे बैठे ऊँठ,चलूँ तो जैसे चले हिरन,
बूझ सको तो जल्दी बूझ,नहीं तो मैं चला तू तारे गिण!
Answer: मेंढक!
60) सुबह सर्वरे आता हूँ मैं,
शाम ढले चला जाता हू में,मुझे देख कें दिन की शुरुआत,सब को आकर रोशनाता हूँ मैं!
Answer: सूरज!
61) न सीखा संगीत कहीं पर,न सीखा कोई गीत,लेकिन इसकी मीठी वाणी में,भरा हुआ संगीत,
सुबह सुबह ये करे रियाज,
मन को भाती इसकी आवाज,बताओ क्या?
Answer: कोयल!
62) आगे ‘प है मध्य में भी ‘प,
अंत में इसके ‘ह है,कटी पतंग नहीं ये भैया,
न बिल्ली चूहा है,
वन में पेडों पर रहता है,
सुर में रहकर कुछ कहता है,बताओ क्या?
Answer: पपीहा!
63) नोच-नोच कर खाता मांस,जीव है दुनिया का ये खास,दो अक्षर का छोटा नाम,
लेकिन इसका मोटा काम,
उड़ता रहता सुबह शाम,बताओ क्या?
Answer: गिद्ध
75) तीन पैरों वाली तितलीनहा कर निकली बताओ क्या?
Answer: सामोसा!
76) खरीदने पर काला,जलाने पर लाल और फेंकने पर सफ़ेद!बताओ क्या?
Answer: कोयला,
77) एक राजा की अनोखी रानी,दुम के सहारे पीती पानी!बताओ क्या?
Answer: दीया!
78) यह फूल है काले रंग का,सिर पर हमेशा सुहाए,
तेज धूप में खिल-खिल जाता,
पर छाया में मुरझाए,बताओ क्या?
Answer: छाता
79) सीधी होकर,नीर पिलाती,
उलटी होकर दीन कहलाती,बताओ क्या?
Answer: नदी!
৪0) पढ़ने में, लिखने में,दोनों में ही मैं आता काम,
कलम नहीं कागज़ नहीं,बताओ क्या है मेरा नाम?
Answer: चश्मा (ऐनक )
Home | Click Here |
Youtube | Click Here |
इसको भी पढे :
1 से लेकर 40 तक बूझो तो जाने(Bujho To Jane) Hindi Paheliyan (Riddles)with answer
FAQ
प्र.बुझनी क्या होती है
उत्तर- यह एक अपठित चीज होती है जो तार्किक क्षमता पर आधारित होती है
प्र. बूझो तो जाने (Bujho To Jane)क्या होता है
उत्तर- तार्किक प्रश्नों का उत्तर देना बूझो तो जाने कहा जाता है
प्र. बूझो तो जाने(Bujho To Jane) किसके द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं
उत्तर- बूझो तो जाने ज्यादातर उम्र में बड़े व्यक्तियों द्वारा अपने से छोटे बच्चों द्वारा उनके मानसिक क्षमता विकास का आकलन करने के लिए पूछा जाता है