Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Best 40 Bujho To Jane :बूझो तो जाने(Bujho To Jane) Hindi Paheliyan (Riddles)with answer

Rate this post

बुझनी||बूझो तो जाने||Best 40 Bujho To Jane||Bujhani||Riddles ||Bujho To Jane||बूझो तो जाने(Bujho To Jane) hindi paheliyan (Riddles)with answer||

Best 40 Bujho To Jane:इस लेख में आप लोगों को बुझनी बूझो तो जाने(Bujho To Jane) के विषय में बात करेंगे जैसा कि आप लोगों को पता है ज्यादातर जो अपने घरों में दादा-दादी, नाना नानी लोग होते हैं वह बच्चों से इस तरीके से बूझो तो जाने(Bujho To Jane) जिसको बुझनी भी कहते हैं पूछते हैं जो की बड़ी ही तार्किक चीज होती हैं और दिमाग की कैलकुलेशन और दिमाग की क्षमता को बढाने के लिए बनी होती हैं इससे आपके सोचने की क्षमता और कुशलता बढ़ जाती है क्योंकि यह तार्किक चीज आपको कुशल बनाने के साथ-साथ व्यापक और कुशाग्र बनाती है आईए देखते हैं और समझते हैं बूझो  तो जाने(Bujho To Jane) और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके विषय में बताते है

Hindi Paheliyan (Riddles)with answer:(Bujho to Jane)

Bujho To Jane

1) तीन अक्षर का उसका नाम,उल्टा-सीधा एक समान,आवागमन का प्रमुख साधन,बोलो बच्चों उसका नाम?

Answer: जहाज!

2) लंबा तन और बदन है गोल,मीठे रहते मेरे बोल,

तन पे मेरे होते छेद,भाषा का मैं न करू भेद!

Answer: बांसुरी!

3) कर बोले कर ही सुने,श्रवण सुने नहीं थाह,कहें पहेली बीरबल,

बूझो अकबर शाह!

Answer: नब्ज

4) पूंछ कटे तो सीता,सिर कटे तो मित्र,मध्य कटे तो खोपडी,

पहेली बड़ी विचित्र!

Answer: सियार!

Best 40 Bujho To Jane

5) प्रथम कटे तो दर हो जाऊँ,अंत कटे तो बंद हो जाऊं,केला मिले तो खाता जाऊ,बताओ मैं हूँ कौन?

Answer: बंदर!

6) लोहा खींचू ऐसी ताकत है,

पर रबड़ मुझे हराता है,खोई सूई मैं पा लेता हूँ,मेरा खेल निराला है!

Answer: चुंबक!

Best 40 Bujho To Jane

7) चार टांग की हूँ एक नारी,छलनी सम मेरे छेद,पीड़ित को आराम मैं देती,बतलाओ भैया यह भेद?

Answer: चारपाई!

৪) दो सुंदर लड़के,दोनों एक रंग के,

एक बिछड़ जाये तो दूसरा काम न आये!

Answer: जूते!

9) लाल घोडा रुका रहे,सफ़ेद और काला घोडा भागता जाये!

Answer: आग और धुआं!

10) पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम,पेन नहीं कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम?

Answer: चश्मा!

Bujho To Jane

11) ऑँखें हैं पर अंधी हूँ,पैर हैं पर लंगड़ी हूँ,मुँह है पर मौन हूँ,बतलाओ तो मैं कौन हूँ?

Answer: गुड़िया!

Bujho To Jane

12). जितनी ज्यादा सेवा करता ,

उतना घटता जाता हूँ।

सभी रंग का नीला -पीला,

पानी के संग भाता हूँ

बताओ क्या है?

Answer:साबुन

13)एक पुरुष है चार नार

इनमे है प्यार अपार,

कभी लगाते है यह मार

करते फिर भी सबको प्यार

Answer: हाथ और अंगुलियां

14) एक तालाब रस भरा,बेल पड़ी लहराए,फूल खिला बेल पर,फूल बेल को खाए!

Answer: चिराग / दिया

15) एक ऐसा शब्द बतायेंजिससे फूल फल और मिठाई बन जाये!

Answer: गुलाबजामुन!

16) जब ये जलते हैं, तो रोते हैं,

सब इन्हें जलाकर खुश होते हैं!

Answer: पटाके!

बूझो तो जाने(Bujho To Jane) Hindi Paheliyan (Riddles)with answer

18) दर पे तेरे बैठा हूँ मैं, करने को रखवाली,बोलो, भैया साथ ले गए, क्यों मेरी घरवाली!बताओं क्या?

Answer: ताला

19) काटों से निकले,फूलों में उलझे,

नाम बतलाओं,

तो समस्या सुलझ!

Answer: तितली!

21) काली काली माँ.लाल लाल बच्चे,

जिधर जाए माँ,उधर भागे बच्चे!

Answer: रेलगाड़ी

22) काटते हैं पीसते हैं,बाँटते हैं पर खाते नहीं!

Answer: ताश के पत्ते

23) वह कौन सी चीज़ है,जो हमेशा दौड़ती है,कभी चलती नहीं?

Answer: इंजन!

24) काला मुंह लाल शरीर,

कागज़ की वो खा जाता,रोज़ शाम को पेट फाड़करकोई उन्हें ले जाता!

Answer: लेटर बॉक्स!

25) तीन अक्षर का मेरा नाम,मेरी है सीमा अपार,मुझपे चलते वाहन अनेक,जल का हूँ मैं भंडार!बताओ क्या?

Answer: सांगर

26) चार और चार मिलकर

कब आठ से ज्यादा बनते हैं?

Answer: जब चार और चार मिलकर 44 बनते हैं तो आठ से ज्यादा बनते हैं!

27) आज हूँ तो कल नहीं,

कल वाली नहीं परसों,

फिर आऊंगी बाद महीना,बाट न देखें बरसों!

Answer: तारीख/ तिथि!

28) धूप देख मैं आ जाऊं,छाँव देख शरमा जाऊं,जब हवा करे मुझे स्पर्श,मैं उसमे समा जाऊं,बताओ क्या?

Answer: पसीना!

बूझो तो जाने(Bujho To Jane) Hindi Paheliyan (Riddles)with answer

29) एक मुग्गा चश्मदीदम चलते चलते थक गया,लाये चाक्रू काटी गर्दन पफिर से चलने लग गया!बताओ क्या?

Answer: पेंसिल!

30) कल बनूं धड़ के बिन,मल बनूं सिर हीन,पैर कटे तो थोडा रहूँ,

अक्षर हैं कुल तीन!

Answer: कमल

31) परिवार हरा हम भी हरे,एक थैली में तीन – चार भरे,बताओ क्या?

Answer: मटर के दाने

32) काली-काली एक चुनरिया,जगमग-जगमग मोती,

आ सजती धरती के ऊपर,जब सारी दुनिया सोती!बताओ क्या?

Answer: रात्रि का आकाश

33) सुबह आता शाम को जाता,दिनभर अपनी चमक बरसाता,समस्त सृष्टे को देता वैभव,इसके बिना नहीं जीवन संभव!बताओ क्या?

Answer: सूरज,

34) भूरा बदन,रेखाएं तीन,

दाना खाती हाथ से बीन,बताओ क्या?

Answer: गिलहरी!

35) प्रथम कटे तो पानी बने,

मध्य कटे तो काल,

अंत कटे तो बने काज,

बोलो क्या है इसका राज,

Answer: काजल

36) ऐसी कौन सी चीज़ है जो है तो सोने की,लेकिन सोने से बहुत सस्ती है?

Answer: चारपाई,

37) दिन में मरा,रात को जिया,

अब तो बूझो, हूँ मैं क्या?

Answer: दीपक!

38) ऐसा एक अजब खजाना,जिसका मालिक बड़ा सयाना,दोनों हाथों उसे लुटाए,फिर भी दौलत बढ़ती जाए!

Answer: विद्या!

39) एक फूल है काले रंग का,सिर पे हमेशा सुहाए,तेज़ धूप में खिल-खिल जाता,पर छाया में मुरझाये!

Answer: छाता!

40) ऊपर भी ले जाने वाली,नीचे भी ले जाने वाली,

जीवन से मृत्यु तक,बस इसकी रहे यही कहानी!

Answer: सांसें!

बूझो तो जाने(Bujho To Jane) Hindi Paheliyan (Riddles)with answer

Home Click Here
Youtube  Click Here

इसको भी पढे :

41 से लेकर 80 तक बूझो तो जाने(Bujho To Jane) Hindi Paheliyan (Riddles)with answer

FAQ

प्र. बूझो तो जाने(Best 40 Bujho To Jane) क्या होती है

उत्तर- इसे बुझानी भी कहते हैं यह मानसिक व तार्किक क्षमता को बढ़ाने का काम करती हैं

प्र. बुझनी (Best 40 Bujho To Jane)किसे कहते हैं

उत्तर- तार्किक क्षमता को परखने की एक  मौखिक कला को कहते हैं

प्र. riddles (Best 40 Bujho To Jane) किसे कहते है

उत्तर- रिडल्स का उत्तर हम लोग अपने मानसिक क्षमता के अनुसार देते हैं

 

 

 

 

Leave a Comment