Counseling for 29,334 vacant teacher recruitment posts next week: 29,334 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर काउंसलिंग अगले सप्ताह
Counseling for 29,334 vacant teacher recruitment posts next week: 29,334 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर काउंसलिंग अगले सप्ताह

प्रयागराजः
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान विषय की 29,334 शिक्षक भर्ती में रिक्त रह गए पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसलिंग कराकर नियुक्ति देने के आदेश 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं।
शिक्षक भर्ती: Counseling for 29,334 vacant teacher recruitment posts next week

इस क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए से भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी मंगाई है। अब तक करीब 40 जिलों ने जानकारी उपलब्ध कराई है। शेष जिलों के बीएसए को जल्द
सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भर्ती 11 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी। जनवरी-फरवरी 2015 तक सात राउंड काउंसलिंग कराई गई। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 82 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की आठवें राउंड की काउंसलिंग कराने के बाद जनवरी-फरवरी 2016 में नियुक्ति पत्र जारी किया गया। इस बीच पूर्व में काउंसलिंग करा चुके, लेकिन नियुक्ति पाने से वंचित अभ्यर्थियों को नवंबर 2016 में नियुक्ति का अंतिम अवसर दिया। उनकी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी, तभी मार्च 2017 में नियुक्ति पर रोक लगा दी गई।
YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l