Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Attendance will be taken through portal and mobile app: पोर्टल तथा मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी : आदेश जारी ✍️माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षकों / कार्मिकों का विवरण, जिओ लोकेशन अपडेट करने तथा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सम्बन्ध में।

Rate this post

Attendance will be taken through portal and mobile app: पोर्टल तथा मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी : आदेश जारी ✍️माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षकों / कार्मिकों का विवरण, जिओ लोकेशन अपडेट करने तथा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सम्बन्ध में।

Attendance will be taken through portal and mobile app: पोर्टल तथा मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी : आदेश जारी ✍️माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षकों / कार्मिकों का विवरण, जिओ लोकेशन अपडेट करने तथा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सम्बन्ध में।

Attendance will be taken through portal and mobile app

other LINK: Demand to give relief from TET to teachers appointed before 2010: 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से राहत देने की मांग

विषय : माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षकों / कार्मिकों का विवरण, जिओ लोकेशन अपडेट करने तथा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सम्बन्ध में।

महोदय,

आप अवगत हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट upmsp.edu.in पर विद्यालय लॉग-इन के अन्तर्गत प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल प्रोफाइल को अद्यतन सूचना के अनुसार अपडेट किया जाना अनिवार्य है।

स्कूल प्रोफाइल के अन्तर्गत विद्यालय की अवस्थापना सुविधाएं और विद्यालय से सम्बन्धित विभिन्न विवरण यथा मान्यता, मान्य वर्ग/विषय, कार्यरत प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रवक्ता / शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों का विवरण भरा जाना और माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर की गयी कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा के दृष्टिगत इन विवरणों को अविलम्ब अद्यतन एवं सत्यापित किया जाना अपरिहार्य है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि स्वयं विशेष रूचि लेकर समस्त विद्यालयों की स्कूल प्रोफाइल को अपडेट करायें। इन विवरणों की शुद्धता, प्रामाणिकता एवं पारदर्शिता के लिए निम्नांकित कार्रवाई सम्पन्न करायी जायः-

पोर्टल तथा मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी: Attendance will be taken through portal and mobile app

  1. मोबाइल ऐप UPMSP-Attendance पर दिये गये विकल्प के माध्यम से सभी प्रधानाचार्यों /प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय के गेट के सामने खड़े होकर फोटो (जिसमें विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे) अपलोड करायें जिससे समस्त विद्यालयों की त्रुटिरहित जिओ लोकेशन प्राप्त हो सके।
  2. जनपद के प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्यापकों को यह भी निर्देशित करें कि विद्यालय छोड़ चुके शिक्षकों/कार्मिकों का विवरण अवश्य डिलीट कर दें तथा नवनियुक्त शिक्षकों/ कार्मिकों के विवरण पूर्ण शुद्धता के साथ स्कूल प्रोफाइल के अन्तर्गत अपडेट कर दें। शिक्षकों के मोबाइल नं० अपडेट करते समय पूर्ण सावधानी रखी जाए जिससे प्रयोगात्मक परीक्षा / मूल्यांकन आदि कार्यों में शिक्षकों के मोबाइल नं० त्रुटिपूर्ण होने पर उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े।
  3. इन शिक्षकों व कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किये जाने के सम्बन्ध में भी आपको बार-बार निर्देशित किया गया है ताकि प्राप्त विवरण की प्रामाणिकता बनी रहे किन्तु अभी भी कतिपय विद्यालयों में छात्र/छात्राओं, शिक्षकों एवं कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति परिषद के पोर्टल तथा मोबाइल ऐप UPMSP-Attendance पर दर्ज करने में लापरवाही परिलक्षित हो रही है।

अतः आपसे पुनः अपेक्षा है कि जनपद के शतप्रतिशत विद्यालयों की स्कूल प्रोफाइल अपडेट कराने, शिक्षकों/ कार्मिकों के विवरण भराने, मोबाइल ऐप के माध्यम से जिओ लोकेशन अपलोड कराने तथा प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की कार्रवाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायें।

Attendance will be taken through portal and mobile app
Attendance will be taken through portal and mobile app

YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha

WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l

Leave a Comment