Cyber Suraksha Guideline: ऑनलाइन ठगी होने को हम साइबर ठगी कहते हैं इसकी सुरक्षा के लिए जो नियम बनाए जाते हैं उसे हम साइबर सुरक्षा कहते हैं साइबर ठगी आजकल आम बात हो गई है जिसमें आम आदमी आराम से साइबर ठगों के शिकार हो जाते हैं क्योंकि साइबर ठग रोजमर्रा की जिंदगी से संबंधित थी चीजों को सामने रखते हैं जिससे आम आदमी आराम से उनके झांसे में आ जाता है साइबर ठग आप को किस-किस चीजों में ठग सकते हैं और उनसे कैसे बचाव किया जाए उनकी एक पूरी लिस्ट यहां पर दे दी गई है उसको आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं
Table of Contents
साइबर अपराधों से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय
1. फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्रॉड
इस जालसाजी में ठगों की आपके मोबाइल पर कॉल आती है और वह आपसे कहता है कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं या आपके पिताजी का मित्र बोल रहा हूं आपके पिताजी ने मैंने ₹2000 लिए थे उनसे बात हो गई है उन्होंने आपके नंबर पर भेजने को कहा है आप इस नंबर पर फोन आदि चलते हैं
2. फेसबुक या सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती
फेसबुक सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती पढ़ सकती है भारी यह बात ध्यान में रखकर ही सोशल मीडिया पर किसी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें फ्रॉड डस्टर आपसे दोस्ती करता है यहां पर महिलाएं भी शिकार हो रही हैं
3. फर्जी लोन एप
फर्जी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में सत्याग्रह जागरूक रहे हैं किसी फर्जी लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई ना करें आजकल लोग झटपट लोन लेने के चक्कर में फर्जी लोन एप्लीकेशन में 10 ₹5000 लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं
4. टेलीग्राम चैनल या वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड
पिछली काफी दिनों से टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप के माध्यम से एक साइबर फ्रॉड बहुत प्रचलन में चल रहा है प्रारंभ में आपके पास किसी सोशल साइट से वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आता है और आपको युटुब फेसबुक चैनल लाइक करने या किसी होटल या रेस्टोरेंट बताओ की रेटिंग करने को कहा जाता है
5. गूगल पर पड़े फर्जी हेल्पलाइन नंबर
अक्सर हम मोबाइल कंपनी से संबंधित बैंक से संबंधित है किसी पार्सल डिलीवरी को लेकर तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए फटाफट गूगल से नंबर सर्च करके बात करने लग जाते हैं ऐसा करने पर हम कल नंबरों के संपर्क में आ जाते हैं और साइबरतकनीक का शिकार हो जाते हैं
6. गूगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट
7. न्यूड वीडियो कॉल फ्रॉड
न्यूड वीडियो कॉल से ताकि का शिकार बहुत लोग हो रहे हैं और भारी भरकम राशि ठगो को स्थानांतरित कर देते हैं तथा बदनामी के दर से किसी से बात शेयर तक नहीं करते
8. फर्जी लोन फ्रॉड कॉल
साइबर अपराधी आपके फेसबुक या अनुशासन मीडिया की गठबंधन पर नजर रखते हैं उसके माध्यम से आपके मित्र रिश्तेदारों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं
9. ऑनलाइन खरीदारी
जब भी आप ओएलएक्स या किसी अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से किसी पुरानी स्कूटी फर्नीचर अच्छे नस्ल की कोई सुंदर जानवर या अन्य कोई वस्तु के विक्रय का प्रमोशन देखते हैं उक्त वस्तुएं आपको काफी सस्ती लगते हैं
10. ऑनलाइन बिक्री
कभी-कभी हम अपनी कोई संपत फर्नीचर या अन्य कोई घरेलू सामान बेचने के लिए मकान किराया देने के लिए किसी डिस्टर्ब मार्केटिंग साइड जैसे ओएलएक्स मैजिक ब्रिक्सआज पर डालते हैं
11. स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्रॉड
आपके मोबाइल या टैब आदि की स्क्रीन शेयर करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद हैं
12. क्रेडिट कार्ड फ्रॉड
जब हम अपना क्रेडिट कार्ड जारी करने के बाद एक्टिवेट करते हैं उसके बाद किसी अनजान नंबर से कॉल आती है कभी लिमिट बढ़ाने की बात कह कर या कोई अनुभाना बनाकर साइबर्ट हो द्वारा आपकी क्रेडिट कार्ड की डिटेल ओटीपी आदि ले ली जाती है
13. एसएमएस फॉरवार्डर व अन्य एपीके फाइल से फ्रॉड
साइबर अपराधियों द्वारा एसएमएस फॉरवर्ड जैसी फाइलों का इस्तेमाल साइबर ताकि के लिए किया जा रहा है
14. कार्ड स्कीमिंग डिवाइस
दिन भर में बढ़ते साइबर अपराधों के साथ जाल साज एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड यूजर को कार्ड स्कीमिंग डिवाइस के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं
15. चार्जिंग केबल या वाई-फाई से डाटा चोरी
कहीं सफर के दौरान किसी अपरिचित व्यक्ति से अपना मोबाइल आज चार्ज करने के लिए उसके चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करते हैं
16. फर्जी वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर फ्रॉड
सोशल मीडिया का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि आज का शोषण मीडिया की प्रतिदिन हजारों फर्जी आईडी बनाई जा रही हैं
17. जीवनसाथी या डेटिंग एप से धोखाधड़ी
जीवनसाथी खोज में अथवा किसी डेटिंग एप पर किसी से संपर्क में आने से पहले सतर्कता जरूरी बरतेहैं
18. शहरों या गांव में घूम का धोखाधड़ी
19. फेक नोटिस या दस्तावेज से सावधानी
इस समय साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी में विभिन्न प्रकार की फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे कोई आरोप लगाकर पुलिस की किसी जांच एजेंसी के नाम से फर्जी नोटिस या लेटर आपके व्हाट्सएप या ईमेल पर भेज कर आपको डरा कर पैसे लेने के लिए
20. साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट
साइबर धोखाधड़ी का ट्रेंड वर्तमान में काफी प्रचलित है इसकी शुरुआत साइबर अपराधी ऑडियो कॉल अथवा वीडियो कॉल से करते हैं और कल के माध्यम से लोगों पर कोई ना कोई आरोप लगाकर इतना डरा देते हैं कि वह व्यक्ति डर के कारण अपने घर में ही कैद होकर रह जाता है
कैसे बचे इन सब से
Cyber Suraksha Guideline कैसे और कहां कंप्लेंट करें
साइबर सुरक्षा की जो वेबसाइट उसे पर जाकर आप कंप्लेंट कर सकते हैं या टेलीफोन नंबर 1930 पर कॉल लगाकर आप मौखिक रूप से कंप्लेंट को दर्ज करवा सकते हैं
ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करें : यहाँ क्लिक करे