Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ECCE का फुल फॉर्म व इसका मतलब क्या है: बाल वाटिका क्या है और कैसे इसे परिभाषित करेंगे

Rate this post

ECCE का फुल फॉर्म व इसका मतलब क्या है: बाल वाटिका क्या है और कैसे इसे परिभाषित करेंगे

ECCE का फुल फॉर्म व इसका मतलब क्या है

EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION( प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा)

प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है या बच्चों की औपचारिक एवं व्यवस्थित शिक्षा का प्रथम चरण है इसे प्री स्कूल या पूर्व प्राथमिक शिक्षा भी कहते हैं इसकी शिक्षा आंगनवाड़ी ,नर्सरी स्कूल ,की  प्री प्रेटरी स्कूल, किंडर गार्डन ,मांटेसरी स्कूल तथा सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों स्थित प्री प्राइमरी सेक्शन के माध्यम से प्रदान की जाती है

बाल वाटिका भी किसको कहते हैं

बच्चों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था पढ़ाने के लिए खेलने के लिए और अन्य क्रियाकलाप करने के लिए हो ऐसे व्यवस्थित रूम को ऐसे व्यवस्थित भौतिक परिवेश को हम बाल वाटिका के नाम से जानते हैं बाल वाटिका का शाब्दिक तात्पर्य ही है जहां पर बालक अपने मनचाही क्रियाकलाप कर सके मतलब बालक की वाटिका

CECED का फुल फॉर्म

सेंटर फॉर अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट

AECEA का फुल फॉर्म

अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन इंपैक्ट स्टडी

 

Readiness से क्या तात्पर्य है

तैयारी करना- इस मैन्युअल  के तीन भाग हैं जैसे बच्चे की तैयारी( रेडी चिल्ड्रन) .विद्यालय की तैयारी (रेडी स्कूल) और माता-पिता की तैयारी (रेडी पैरंट)

readiness
ecce

1. बच्चों की तैयारी

बच्चों की तैयारी से तात्पर्य है  विद्यालय में प्रवेश करने और उसके साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए बच्चों में विभिन्न दक्षताओंऔर कौशलों को विकसित करना

बच्चों की तैयारी अर्थ है – उनमें पढ़ने , लिखनेसंख्या के प्रति रुचि जागृत करना

2. विद्यालय की तैयारी

  1. बच्चों के द्वारा बोली जाने वाली भाषा और अध्यापक द्वारा बोले जाने वाली भाषा में समानता का होना
  2. तैयार विद्यालय एक ऐसी जगह जहां बच्चे सुरक्षित और संरक्षण महसूस करते हो
  3. विद्यालय बच्चों के सीखने के अनुभव आधारित और अर्थपूर्ण को बनाने का प्रयास करते हैं
  4. बच्चों को हर प्रकार की गतिविधि करने का अवसर प्रदान किया जाए
  5. बच्चों के भावनात्मक विचारों को सुनना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए
  6. बच्चों को सीखने की निरंतरता को बनाए रखने के लिए चीजों को जोड़ते रहना चाहिए

प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा क्या है-

सीखने का एक गैर औपचारिक खेल आधारित तरीका

प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा क्या नहीं है-

औपचारिक रूप से अनुशासन में रहकर शिक्षा देना

3. तैयार माता – पिता / परिवार

माता-पिता की तैयारी का मतलब होता है-

  1. अभिभावकों को घर के अंदर सीखने का ही बेहतर माहौल बनाना चाहिए क्योंकि यह बाद में बच्चों के विद्यालय प्रदर्शन को प्रभावित करता है
  2. सही समय पर अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए माता-पिता की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करना
  3. प्रारंभिक शिक्षा के महत्व प्रारंभिक कार्य घर की भाषा में सीखना और खेल के माध्यम से सीखने के महत्व पर समुदाय के सदस्यों माता-पिता और देखभाल करने वालों को जागरूक करना है

जगुरुक कैसे करे-

PTM का आयोजन करना

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व शिक्षक द्वारा महीने में एक बार  या 3 महीने में एक बार आयोजित अभिभावक शिक्षक बैठक करनी चाहिए जिसमें बच्चों की प्रगति व उनकी रोज के बारे में बातचीत करनी चाहिए

ECCE दिवस मानना

प्रारंभिक शिक्षा एवं देखभाल के अंतर्गत बच्चों के माता-पिता में जागरूकता पैदा करने के लिए ईसीसीई दिवस जैसे कार्यक्रम के आयोजन करना चाहिए कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और खेलों का आयोजन भी किया जाना चाहिए

संयुक्त गतिविधियों की योजना बनाना

नामांकित शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से दिन और समय तय कर सकते हैं जैसे प्रत्येक महीने की आखिरी शुक्रवार या शनिवार को लगभग 11:00 बजे ऐसी गतिविधियां होनी चाहिए

इसके लिए उन्हें एक साथ बैठना होगा और गतिविधियों की योजना बनानी होगी तथा गतिविधियों के संचालन के लिए शिक्षण सामग्री की आवश्यकता पड़ने पर उनकी व्यवस्था भी करनी होगी अपने विद्यालय से संबंधित हेड टीचर और पर्यवेक्षक को योजना के बारे में बताना होगा और उन्हें बदले में सुनिश्चित करना होगा कि वह योजना को ठीक क्रियान्वित करें आंगनवाड़ी केंद्र और विद्यालय के बच्चों को गतिविधियों के बारे में और उन में उनकी भूमिका और अपेक्षाओं के बारे में पहले ही बताना होगा

इसको भी पढो :

आधारशिला(Foundation Learning): सुनने -बोलने Developement Activity

आधारशिला(Foundation Learning): वर्ण पहचान में सहायक गतिविधियां

Helpful Activity In Reading Skill Development : पठन दक्षता विकास में सहायक गतिविधियाँ

ज्वाइन करे मेरे फेसबुक ग्रुप को 

 

Leave a Comment