The girl, who had never attended a government school, passed Class 3… her family was shocked to see her TC: सरकारी स्कूल में कभी पढ़ने नहीं गई छात्रा, कक्षा तीन हो गई पास…टीसी देख चकरा गए घरवाले

government school:
आगरा के खेरागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव बुरहरा में बिना मान्यता चल रहे बीएसकेएस ग्लोबल स्कूल और परिषदीय स्कूल की मिली भगत मामला सामने आया है। बुरहरा में परिषदीय विद्यालय में छात्रों के नाम दर्ज कराकर बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय में वर्षों से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब कक्षा दो में पढ़ रही एक छात्रा के परिजन बच्ची का दूसरे विद्यालय में दाखिला कराने के लिए टीसी लेने पहुंचे।
government school:
प्रबंधक ने सरकारी विद्यालय से टीसी लेने को कहा, जहां छात्रा के एक दिन भी स्कूल गए बगैर ही तीसरी कक्षा पास करा दी गई है। इस मामले के सामने आने पर परिजन ने खेरागढ़ एसडीएम ऋषि राव से लिखित शिकायत की। एसडीएम ने मामले में बीईओ खेरागढ़ महेंद्र कुमार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
government school:
बुरहरा गांव निवासी मान सिंह ने एसडीएम को दिए शिकायतीपत्र में लिखा है कि भतीजी हृषिता पुत्री रुस्तम सिंह का वर्ष 2020 में गांव में ही वर्षों से संचालित निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिला कराया था। अब 2025 में कक्षा दो में पढ़ रही छात्रा हृषिता का अन्य विद्यालय में दाखिला कराने के लिए उसके स्कूल से टीसी मांगने गए तो प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने स्कूल की मान्यता नहीं होने की जानकारी दी। कहा कि हृषिता का गांव के ही परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में नाम दर्ज करा दिया था।

government school:
वहीं से उसकी टीसी मिलेगी। जब सरकारी विद्यालय पहुंचकर टीसी मांगने पर पता चला कि वहां हर्षिता को कक्षा तीन पास करा दिया गया है। जबकि हर्षिता अभी कक्षा दो की छात्रा है। कभी भी वह सरकारी विद्यालय में पढ़ने नहीं गईं है। आरोप है कि दाखिला के समय निजी स्कूल प्रबंधक ने मान्यता होना बताया था। मामले में खंड शिक्षाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। परिषदीय एवं निजी विद्यालय को नोटिस जारी किया जाएगा। 4 दिसंबर तक एसआईआर कार्य में व्यस्तता है। उसके बाद स्थलीय निरीक्षण कर जांच और कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में निजी विद्यालयों की जांच के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★:’ link
















