1 INCREMENT DISRUPTED: REGARDING TAKING ACTION AGAINST EMPLOYEES WHO ARE NEGLIGENT IN BLO WORK : 1 इंक्रीमेंट बाधित: BLO कार्य में शिथिलता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बंध

गोरखपुर- 1 इंक्रीमेंट बाधित 1 INCREMENT DISRUPTED: REGARDING TAKING ACTION AGAINST EMPLOYEES WHO ARE NEGLIGENT IN BLO WORK
BLO कार्य में शिथिलता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बंध में।
कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर
पत्रांकः / विविध / १३14-10
/ 2025-26 दिनांक 26-0-25
नोटिस/आदेश
जाने क्या खास है इसमे :BONES: SOME IMPORTANT INFORMATION ABOUT BONES:हड्डियों की संख्या,हड्डियों के कार्य,हड्डियों के प्रकार,हड्डियों की संरचना और कार्य
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 327-बांसगांव, गोरखपुर के पत्रांक 345/२० का० /निर्वाचन / दिनांक-25.08.2025 द्वारा मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अधीन नियुक्त निम्नलिखित बी०एल०ओ० द्वारा अद्यतन कार्य प्रारम्भ नही किये जाने तथा फोन पर निर्देश दिये जाने के बावजूद भी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अध्यापकों / शिक्षामित्रों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु अपेक्षा की गयी है।

- हरिराम पासवान, स०अ० क०पू०मा०वि० हरपुर, ब्रहापुर गोरखपुर।
- प्रतिमा, स०अ० प्रा०वि० ऊंचगांव, पिपरौली, गोरखपुर।
- सारिका सिंह, शिक्षामित्र, प्रा०वि० हाटा, कौड़ीराम, गोरखपुर।
- शिवचन्द, स०अ० प्रा०वि० कटया, कौड़ीराम, गोरखपुर।
- राजेन्द्र, स०अ० लालपुर, कौड़ीराम, गोरखपुर।
- कनकलता, स०अ० प्रा०वि० धनौड़ा खुर्द, बांसगांव, गोरखपुर ।
- संजू राय, शिक्षामित्र, प्रा०वि० धनौड़ा खुर्द, बांसगांव, गोरखपुर।
- पूनम राय, शिक्षामित्र, प्रा०वि० धनौड़ा खुर्द, बांसगांव, गोरखपुर।
- नूर आलम, स०अ० प्रा०वि० ठठउर, बांसगांव, गोरखपुर।
- ओम प्रकाश गौर्या, स०अ० प्रा०वि० देवड़ार बाबू, बांसगांव, गोरखपुर।
- कुमुदलत्ता, शिक्षामित्र, प्रा०वि० अतरौली, बांसगांव, गोरखपुर। 1/4
- रत्नेश जायसवाल, रा०अ०, प्रा०वि० दोनखर, बांसगांव, गोरखपुर।
- ज्योति, स०अ०, प्रा०वि० दोनखर, बांसगांव, गोरखपुर।
- मनोज सिंह, स०अ० प्रा०पाठशाला, फुलहर खुर्द, बांसगांव, गोरखपुर।
- अर्चना यादव, स०अ० प्रा०वि० डड़वा मनोहर, बांसगांव, गोरखपुर।
- राहुल मौर्या, स०अ० कलौरा, बांसगांव, गोरखपुर।
- अजय श्रीवास्तव, स०अ० प्रा०वि० पिपरपाती, बांसगांव, गोरखपुर।
- अरूण त्रिपाठी, स०अ० प्रा०वि० डेढुई कमालचमक, उरुवा, गोरखपुर।
- राजकिशोर, स०अ० प्रा०वि० जगदीशपुर भुलवान, कौड़ीराम, गोरखपुर।
- स्वर्ण प्रताप सिंह, स०अ० प्रा०वि० बनकटी कौड़ीराम, गोरखपुर।
- सुनीता यादव, शिक्षामित्र, पू०मा०वि० भटौरा, गगहा, गोरखपुर।
- संजना देवी, शिक्षामित्र, प्रा०वि० चकमाली उर्फ बिठुआ, गगहा, गोरखपुर।

अतः उपरोक्त कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल बी०एल०ओ ड्यूटी से सम्बन्धित कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित शिक्षक को एक वार्षिक वेतन वृद्धि स्थायी तौर पर बाधित कर दिया जायेगा, तथा शिक्षामित्र का मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सूची में अंकित कार्मिक 02 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ससमय स्पष्टीकरण उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में यह मानते हुए कि आप द्वारा अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना है। उपरोक्त कार्यवाही सम्पादित कर जायेगी।
26/09/25 (रमेन्द्र कुमार सिंह) जिल्ला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर।
READ NOW : Success Story: डिग्री ली, नौकरी नहीं मिली… खेती में लगाया दिमाग, आज लाखों में बेच रहे हैं ‘काला सोना
CHANNEL LINK:https://basicshikshabestshiksha.com/
WHATSAPP GROUP LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l