मिर्जापुर के करहना गांव में कनेर का जहरीला फल खाने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी।
Three children die after consuming Kaner (oleander) fruit: कनेर फल खाने से तीन बच्चों की मौत

Kaner:
मिर्जापुर, भास्कर ब्यूरो।
मिर्जापुर जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करहना (कल्लूपुर) गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव के बगीचे में खेलते समय तीन मासूम बच्चों ने कनेर का जहरीला फल खा लिया, जिससे उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। उपचार के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई।
बगीचे में खेलते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करहना गांव निवासी मिथिलेश प्रजापति की पुत्रियां हर्षिता प्रजापति (6 वर्ष), नेसी प्रजापति (4 वर्ष) एवं आशिका प्रजापति (3 वर्ष) रविवार दोपहर गांव के बगीचे में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थीं। बगीचे में लगे कनेर के पेड़ से गिरे फल को तीनों बच्चियों ने उठाकर खा लिया।
कुछ समय बाद तीनों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी और उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी।
अस्पताल ले जाते समय एक की मौत
परिजन बच्चों को तत्काल चुनार स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हर्षिता प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो बच्चियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
वाराणसी में दो और मासूमों ने तोड़ा दम: Kaner (oleander) fruit:
वाराणसी पहुंचने पर इलाज के दौरान नेसी प्रजापति एवं आशिका प्रजापति की भी मौत हो गई। एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: Kaner (oleander) fruit:
तीनों बच्चियां सगी बहनें थीं। घटना के समय उनके पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचे तो पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की जांच: Kaner (oleander) fruit:
घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय एवं करहना चौकी प्रभारी अमित कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने गांव में लगे कनेर के पेड़ों को हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
⚠️ महत्वपूर्ण सूचना
कनेर का पौधा अत्यंत जहरीला होता है।
इसके फल, बीज और पत्तियां बच्चों के लिए जानलेवा हो सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेर के पौधों को बच्चों की पहुंच से दूर रखना अत्यंत आवश्यक है।

★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link















