UP reels under cold wave; temperatures drop below seven degrees in nine cities: यूपी गलन से बेहाल,नौ शहरों में पारा सात के नीचे

UP reels under cold wave:
♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆: Three children die after consuming Kaner (oleander) fruit: कनेर फल खाने से तीन बच्चों की मौत
गलन ने यूपी के ज्यादातर जिलों को चपेट में ले लिया है। प्रदेश में पहाड़ों से आ रही सीधी उत्तर-पश्चिमी हवा कहर बरपा रही है। मंगलवार को नौ शहरों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सूबे के 33 जिलों में कोहरे ने रफ्तार रोक दी। 13 शहर ऐसे थे जहां दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।
मौसम विभाग के मुताबिक इटावा सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री रहा, गोरखपुर में दिन का पारा सबसे कम रहा। गोरखपुर में न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री तो कानपुर नगर में यह 4.6 डिग्री रहा। बाराबंकी में 6.0 डिग्री तो लखनऊ में सात डिग्री रहा। गोरखपुर में दिन का पारा 11.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
घने कोहरे से थमी रफ्तार: UP reels under cold wave
मौसम विभाग के अनुसार अलीगढ़ एएमएस, आगरा (आईएएफ), प्रयागराज (आईएएफ), कुशीनगर, कानपुर (आईएएफ), गोरखपुर (आईएएफ) और बाराबंकी में दृश्यता शून्य पहुंच गई। गोरखपुर-कानपुर में 10 मीटर, प्रयागराज में 20 मीटर दृश्यता रही। अयोध्या, हरदोई, बहराइच, लखनऊ समेत कई शहरों में दृश्यता 100 मीटर से कम रही।

शोध: चारधाम में पीछे खिसक रहे ग्लेशियर: UP reels under cold wave
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के चारधाम क्षेत्र का औसत तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसका सीधा असर ग्लेशियरों पर पड़ रहा है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ,बदरीनाथ क्षेत्र के प्रमुख ग्लेशियर पीछे खिसक रहे हैं। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय केवैज्ञानिकों ने इसे गंभीर चेतावनी मानते हुए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने जैसे कदम सुझाए हैं।
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link















