Preparations should be completed before the advertisement for new teacher recruitment is issued in December: दिसंबर में नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकालने से पहले पूरी कर ली जाए तैयारी

new teacher recruitment:
शिक्षा सेवा चयन आयोग की बुधवार को हुई बैठक में नया वर्ष शुरू होने से पहले नई भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने पर चर्चा हुई।
प्रक्रियागत भर्तियों की भी सभी औपचारिकताएं और प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गई, ताकि नए अध्यक्ष की नियुक्ति के
बाद किसी तरह का गतिरोध न रहे और विज्ञापित पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती की जा सके।
आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों के लिए परीक्षा कराने के साथ परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं लेकिन अभ्यर्थियों ने रिजल्ट को लेकर कई तरह की आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसके अलावा प्रो. कीर्ति पांडेय ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
new teacher recruitment:
इन वजहों से असिस्टेंट प्रोफेसर का साक्षात्कार एवं प्रवक्ता भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस गतिरोध के बीच और राम सुचित के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने के बाद बुधवार को आयोग की पहली बैठक हुई।

अध्यक्ष ने पुरानी एवं नई भर्तियों की बाबत समयबद्ध तरीके से कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। तय सीमा में पोर्टल तैयार करने के साथ अधियाचन लिए जाने की बात कही गई।
बैठक में सदस्यों के अलावा सचिव और परीक्षा नियंत्रक आदि मौजूद रहे.
शासन के निर्देश पर परीक्षा कराने का आश्वासन: new teacher recruitment
प्रयागराज। साक्षात्कार एवं परीक्षा कराने और नई भर्ती का विज्ञापन निकालने की मांग को लेकर युवा मंच से जुड़े प्रतियोगियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुचित से मिला। उनका कहना था कि साक्षात्कार और परीक्षा टलने से प्रतियोगियों में नाराजगी है। प्रतियोगियों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाने की भी बात कही। इस पर अध्यक्ष ने शासन के निर्देश पर परीक्षा एवं साक्षात्कार कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही नई भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। व्यूरो
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK