Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Nipun Assessment Test 2024: निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट को कैसे करवाना और कौन कौन सी प्रक्रिया करनी है(NAT 2024) ?

Rate this post

निपुण|| Nipun Assessment Test 2024|| Nat परीक्षा 2024 || निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट||

निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT 2024):

निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट(Nipun Assessment Test 2024: ) को कैसे करवाना और कौन कौन सी प्रक्रिया करनी है ? आप अवगत हैं कि “निपुण भारत मिशन” तथा गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्न के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां कियान्वित की जा रही हैं। उक्त के संबंध में समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में शिक्षा.मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अनुमोदन के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरतसमस्त छात्र-छात्राओं का “परख ऐप”‘ के माध्यम से निपूण लक्ष्य / लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन (NAT-NIPUN Assessment Test) कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

Nipun Assessment Test 2024 मुद्रण

निपूण एसेसमेण्ट(Nipun Assessment Test 2024: ) टेस्ट के आयोजन हेतु परिषदीय विद्यालयों में यू-डायस 2022-23 के अनुसार नामांकित समस्त छात्र छात्राओं के अनुसार ओ०एम०आर० शीट्स एवं प्रश्न पत्र का मुद्रण निम्नानुसार कराया जायेगाः-

  • कक्षा 1 से 3 के छात्र-छात्राओं के NA हेतु प्रति परिषदीय प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट सहित) कक्षावार 10-10 प्रश्नपत्र का मुद्रण कराया जायेगा। एक ओएम०आर० शीट पर 10-10 प्रश्न पत्र का मुद्रण कराया जाएगा | एक omr शीट पर 10 स्टूडेंट का आकलन किया जायेगा तदनुसार जनपदवार प्रश्नपत्र एवं ओoएम०आर०शीट की अवश्यकता का आगणन करते हुए मुद्रण कार्य सम्पादित कराया जायेगा।
  • कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों को हिन्दी और गणित का आकलन होगा
  • प्रश्न पत्र मे 12 प्रश्न होंगी
Nipun Assessment Test 2024

  • कक्षा 4 से ৪ के छात्र-छत्राओं के आकलन हेतु प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये एक प्रश्नपत्र एवं एक ओ०एमoआर0 शीट प्रयोग में लायी जायेगी
  • कक्षा 4 से 5 तक के छात्रों को हिन्दी , गणित , अंग्रेजी और ई वि एस का आकलन होगा
  • कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को हिन्दी , गणित , अंग्रेजी , विज्ञान और सा. विज्ञान का आकलन होगा
Nipun Assessment Test 2024:
Nipun Assessment Test 2024:

Nipun Assessment Test 2024 दिशा निर्देश

  1. प्रधानाध्यापक तथा समस्त शिक्षक / स्टॉफ NAT हेतु निर्धारित तिथि के दिन निर्धारित समय से 01 घण्टापूर्व विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
  2. विद्यालय के प्रधानाध्यापक / शिक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा से 15 मिनट पूर्व प्रश्नपत्र के सीलबन्द पैकेट/लिफाफे खोले जायेंगे तथा उक्त लिफाफे पर “लिफाफा मेरे समक्ष खोला गया’ लिखा जाये एवं प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापकों द्वारा लिफाफे पर हस्ताक्षर भी किया जायेगा।
  3. परीक्षा के दौरान बच्चों को दूर-दूर बैठाया जायेगा, जिससे कि परीक्षा शुचिता पूर्वक एवं नकल विहीन सम्पन्न करायी जा सके।
  4. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा प्रत्येक छात्र-छात्रा का 09 अंक का आई०डीo नम्बर प्रेरणा पोर्टल सेडाउनलोड करके कक्षावार सूची NAT परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व तैयार की जायेगी।

कक्षा 1 से 3 के छात्र-छात्राओं का आकलन[Nipun Assessment Test 2024]

  • ओ०एम0आर০ शीट केवल ब्लैक बॉल पेन से ही भरी जायेगी।
  • कक्षा 1 से 3 के छात्र-छात्राओं की ओ०एम०आर० शीट पर 9 अंक का Student ID नम्बर शिक्षकों द्वारा भरा जायेगा।
  • सदस्य सचिव
  • शिक्षक द्वारा प्रश्न पत्र के अनुसार छात्र-छत्राओं से वार्ता / साक्षात्कार करके आकलन किया जायेगा तथा तदनुसार सावधानीपूर्वक ओ०एम०आर० शीट भरी जायेगी।
  • प्रश्न पत्र में दिये गये निर्देश के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा सही उत्तर देने पर ओ०एम०आर०शीट में संबंधित प्रश्न के सापेक्ष बने गोले को शिक्षक द्वारा ब्लैक बॉल पेन से भरा जाएगा,अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित गोले को रिक्त छोड़ दिया जाएगा।

कक्षा 4 से 8 के छात्र-छत्राओं का आकलन[Nipun Assessment Test 2024]

  • कक्षा 4 से ৪ के समस्त छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र एवं ओ0एम0आर০ शीट वितरित करने के उपरान्त प्रश्नपत्र एवं ओ०एम0आर० शीट भरने के तरीके के बारे में उदाहरण सहित समझाया
  • छात्र-छात्राओं द्वारा ओ0एम0आर० शीट में 9 अंक का Student ID नम्बर स्वियं भरा जायेगा तथा संबंधित प्रश्न के उत्तर हेतु सही गोले (A,B,C,D) को ब्लैक बॉल पेन से स्वयं भरा जायेगा।
  • ब्लैक बॉल पेन के कय हेतु कम्पोजिट ग्राण्ट से प्रति छात्र-छात्रा अधिकतम रू० 5/प्रति पेन के व्यय की अनुमति प्रदान की जा रही है।
  • परीक्षा का समय अधिकतम 2 घण्टे निर्धारित है।

ओ एम० आर स्कैंनिंग[Nipun Assessment Test 2024]

  • NAT के उपरांत ओ०एम0आर० शीट “परख ऐप” के माध्यम से शिक्षक द्वारा स्कैन एवं अपलोड की जायेगी।
  • ओ०एम0आर0 शीट के संकलन के उपरान्त शिक्षकों द्वारा 02 घण्टे के अन्दर स्कैनिंग/ अपलोडिंग की प्रकरिया पूर्ण की जायेगी। छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने की दशामें ओ०एम0आर० शीट स्कैनिंग / अपलोडिंग का कार्य प्रधानाध्यापक के पर्यवेक्षण में NAT तिथि को ही अतिरिक्त समय में किया जायेगा।
  • NAT सम्पन्न होने के उपरान्त प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा ओ०एम0आर० शीट स्कैन करने के पश्चात् विद्यालय अभिलेख के रूप में दो माह तक विद्यालय में सुरक्षित रखी जायेगी।
  • परख ऐप के माध्यम से ओ०एम०आर० शीट्स की स्कैनिंग / अपलोडिंग किये जाने के उपरान्त प्रधानाध्यापक द्वारा NAT के आयोजन के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को तथ्यात्मक आख्या प्रेषित की जायेगी। तदनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या प्रेषित की जायेगी।

प्रशिक्षणः-

  1. राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा समस्त जनपदों के जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), एस०आर०जी०,एoआरoपी० एवं शिक्षकों के लिये यू-दशूब सेशन आयोजित किया जायेगा, जिसमें सर्व संबंधित कीप्रतिभागिता अनिवार्य होगी। तत्संबंधी निर्देश पृथक से प्रेष्त किये जायेंगे।[Nipun Assessment Test 2024]
  2. ओ०एम03आर0 शीट्स स्कैन करने हेतु “परख ऐप” के प्रयोग एवं NAT की प्रकिया के संबंध मेंशिक्षकों के उपयोगार्थ प्रशिक्षण वीडियों एवं मैनुअल विभागीय व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से प्रेषित कियेजायेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस०आर०जी०,एoआर०पी०, शिक्षक संकुल द्वारा विभागीय हवाट्सएप ग्रुप तथा BEO-HT एवं शिक्षक संकुल बैठकों केमाध्यम से उक्त वीडियो एवं मैनुअल समस्त शिक्षकों के साथ साझा किये जायेंगे।
  3. सपोर्टिव सुपरविजन के समय मेन्टर्स द्वारा “परख ऐप के प्रयोग के संबंध में शिक्षकों कोहैण्ड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण

  1. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों के साथ निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट की तैयारी के संबंध में नि्धारित तिथि से दो सप्ताह पूर्व बैठक आयोजित की जायेगी।
  2. जिलाधिकारी द्वारा नकल विहीन एवं पारदशी आकलन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों काविकासखण्डवार फ्लाइंग स्क्वैड टीम का गठन किया जायेगा तथा स्वतंत्र निरीक्षण (Crossinvigilation) हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों (बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा तथा अन्य विभाग) कोनिर्देशित किया जायेगा। अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी का रोस्टर इस प्रकार बनाया जायेगाकि प्रत्येक विकास खण्ड के न्यूनतम 50 प्रतिशत यूनीक विद्यालयों का आच्छादन अवश्य हो जाये।
  3. NAT के सुचारू संचालन हेतु जिला परियोजना कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी।
  4. जनपद के शिक्षकों, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एवं स्टेट रिसोर्स ग्रूप द्वारा सामुदायिक सहभागिता / होम विजिट के माध्यम से NAT की तिथि को छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी।
  5. प्रश्नपत्रों / उत्तर पुस्तिकाओं का गोपनीयता के साथ रख-रखाय, समयान्तर्गत एवं शुचितापू्वक NAT के आयोजन की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक की होगी तथा खण्डशिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पर्यवेक्षणीय उत्तरदायित्व होगा।
  6. निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट का विद्यालयवार एवं विकास खण्डवार परिणाम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। तदनुसार डेटा आधारित समीक्षा करते हुये सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
  7. NAT के सुचारू संचालन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में NAT हेतु निध्धारित तिथि सेएक सप्ताह पूर्व समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें छात्र-छात्राओं कीशत-प्रतिशत उपस्थिति, प्रश्न-पत्र तथा ओ०एम०आर० शीट्स के सुरक्षित रखरखाव एवं वितरण,ओ०एम0आ० शीद्स की स्कैनिंग आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अभिमुखीकरण कियाजायेगा तथा तदनुसार सर्वसम्बन्धित का कार्य एवं दायित्व भी निर्धारित किया जायेगा।[Nipun Assessment Test 2024]

वित्तीय निर्देश-

  1. NAT परीक्षा के आयोजन हेतु GEM पोर्टल के माध्यम से प्रश्न पत्र एवं ओ०एम०आर० शीट्स का मुद्रण कराया जायेगा।
  2. प्रेषित धनराशि का आहरण, खातों का रख- रखाव एवं व्यय प्रक्रिया सम्बन्धी समस्त कार्यवाही मैनुअलऑन फाइनेन्शियल मैनेजमेन्ट एण्ड प्रोक्योरमेंट 2024 के प्राविधानों के अनुसार सुनिश्चित की जायेगी।
  3. 3. समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्योजना एवं बजट 2024-25 में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत

निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट[Nipun Assessment Test 2024] का उद्देश्य विद्यालयों में बेहतर एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का सृजन करनाहै। आकलन के माध्यम से छात्र-छत्राओं के वर्तमान अधिगम स्तर का पता लगाना है, जिससे कि गैप एनालिसिस करते हुए छात्र-छात्राओं को आवश्यकता आधारित अनुसमर्थन प्रदान किया जा सके। उक्त आकलन के परिणाम के आधार पर किसी प्रकार का उत्तरदायित्व निर्धारिण नहीं किया जायेगा। अतः पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचिता के साथ निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट का आयोजन कराया जाये।

Home Click Here
Parakh App download करे ? Click Here
विद्या समीक्षा नंबर लखनऊ 05223538777
Also Read :

Eco Clubs for Mission LiFE 

FAQ[Nipun Assessment Test 2024]

प्र. Nipun Assessment Test 2024 OMR किस पेन से भरी जाएंगी ?

उत्तर-ब्लैक बॉल पेन से

प्र. Nipun Assessment Test 2024 प्रेरणा पोर्टल की id कितने अंक की होती है ?

उत्तर- 9 अंक

Leave a Comment