OPINION SOUGHT FOR INCLUDING B.TECH IT CANDIDATES IN COMPUTER TEACHER: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में बीटेक आईटी अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए मांगी राय
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में बीटेक आईटी अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए मांगी राय:OPINION SOUGHT FOR INCLUDING B.TECH IT CANDIDATES IN COMPUTER TEACHER

प्रयागराज।:OPINION SOUGHT FOR INCLUDING B.TECH IT CANDIDATES IN COMPUTER TEACHER
READ NOW : Education Career:-जानिए स्टार्टअप करने के चरण कि आखिर कैसे……….
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में बीटेक आईटी अभ्यर्थियों को शामिल किया जा सकता है या नहीं, इस बार में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (डीनरी), ट्रिपलआईटी व एमएसएमआईटी से राय मांगी है। कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कंप्यूटर साइंस को अनिवार्य घोषित की गई है। लेकिन आईटी के कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए।
JOIN THIS FOR NEW UPDATES:https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l

इस बीच कई बार अभ्यर्थियों की मांग के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी कि कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आईटी अभ्यर्थी मान्य होंगे या नहीं। इसे लेकर मुख्यालय ने गणित विषय की तर्ज पर राय मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी संस्थानों को पत्र भेजकर बिंदुवार अंदेशा में जवाब मांगा है। इसमें पूछा गया है कि बीटेक आईटी स्नातक को कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में पात्र मानना चाहिए या नहीं। इसके तर्क व तकनीकी पक्ष पर राय देने को कहा गया है। निदेशक ने कहा है कि जब सभी संस्थानों की सहमति मिल जायेगी तो आईटी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माना किया जाएगा।
AUR JAANE : https://hindi.news18.com/