Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Education Career:-जानिए स्टार्टअप करने के चरण कि आखिर कैसे……….

5/5 - (2 votes)

Education Career:-जानिए स्टार्टअप करने के चरण कि आखिर कैसे……….

यह वह दौर है जहां पर हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है पर वो क्या कैसे करे यह नहीं समझ पाते है और फिर स्टार्टअप करने का विचार छोड़ देते है तो आज हम लाए है आज आपके लिए शानदार प्लान पढ़ना शुरू करे 👉👉👇

Education Career: स्टार्टअप शुरू करने का सही समय

आज के समय में कॉलेज कैंपस सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं रहे, बल्कि नवाचार और स्टार्टअप की शुरुआत करने के लिए भी मशहूर हो चुके हैं। जहां पहले कॉलेज हॉस्टल मैगी बनाने-खाने और रूममेट्स के साथ देर रात तक बातें व पढ़ाई करने के लिए जाने जाते थे, वहीं आज भारत के लगभग हर कोने में छात्र यहीं पर अपने जोश, जुनून और अकादमिक परिवेश का लाभ उठाकर अपने विचारों को सफल स्टार्टअप में बदल रहे हैं। अगर आप भी कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं और आपके मन में खुद का स्टार्टअप शुरू करने का विचार बार-बार आ रहा है, तो यही सही वक्त है उन्हें उनके सही अंजाम तक पहुंचाने का। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ रणनीतियां अपनानी होंगी, जिनका जिक्र यहां किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े : ORDER FOR SENIORITY UPDATE OF 68500 COLLEAGUES: RECOGNITION WILL BE GIVEN ON THE BASIS OF FIRST APPOINTMENT DATE ON MANAV SAMPADA PORTAL : 68500 साथियों की सीनियरिटी अपडेट का आदेश: मानव संपदा पोर्टल पर पहली नियुक्ति तिथि के आधार पर मिलेगी मान्यता

Education Career:-जानिए स्टार्टअप करने के चरण

‘क्यों’ को जानिए:

हर सफल स्टार्टअप की नींव एक विजन और समस्या की पहचान पर रखी जाती है। इसलिए सबसे पहले खुद से

पूछिए कि मैं कौन-सी समस्या हल कर सकता हूं? आपका ‘क्यों’ ही आपको आगे बढ़ाएंगा, खासकर मुश्किल समय में। मान लीजिए, आपको यह महसूस होता है कि छात्र किफायती और जल्दी मिलने वाले ट्यूटर की तलाश में परेशान हैं, तो यहीं से एक नया स्टार्टअप आइडिया जन्म लेता है। यही विजन आपकी नींव बन सकता है। इस समस्या की वास्तविकता जानने के लिए अपने दोस्तों से चर्चा करें, सर्वे करें और ऑनलाइन फोरम्स से इनसाइट्स जुटाकर आगे बढ़ें।

यह भी जरूरी: प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए खाएं ये 5 सीड्स, मांसपेशियों की कमजोरी जैसी परेशानियां रहेंगी दूर

विचार से योजना तक: Education Career

स्टार्टअप का विचार सुनिश्चित हो जाने के बाद उसे ‘लीन कैनवास’ जैसे सिंगल-पेज बिजनेस मॉडल पर उतारें। यह एक पेज का बिजनेस मॉडल होता है, जिसमें राजस्व, लागत, मूल्य प्रस्ताव सभी पहलू शामिल होते हैं। इसके अलावा, फंडिंग, समय, पढ़ाई के दबाव जैसी चुनौतियों की पहचान करें और अपने लिए बैकअप प्लान तैयार रखें। आप चाहें तो किसी सह-संस्थापक (को-फाउंडर) का सहयोग ले सकते हैं। ये आपकी परीक्षाओं के वक्त आपके विचार को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

सही लोग, सही भूमिकाएं: Education Career

बड़ी सोच को साकार करने करने के के लिए एक मजबूत टीम चाहिए होती है। इसलिए, अपने से अलग कौशल वाले लोगों को साथ लाएं और एक टीम बनाएं। यूनिवर्सिटी के हैकथॉन और स्टार्टअप क्लब्स ऐसी प्रतिभाएं खोजने के बेहतरीन स्थान होते हैं। इसके अलावा, क्षमता के अनुसार टीम में हर सदस्य की भूमिका तय करें, जैसे कोई मार्केटिंग संभाले, कोई तकनीकी पक्ष, तो कोई डिजाइन।

ब्रांडिंग और फाइनेंस पर ध्यान दें: Education Career

आप एक साधारण वेबसाइट, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पेज से या कम्युनिटी बनाकर ब्रांड की ब्रांडिंग शुरू कर सकते हैं। वहां बताएं कि आपने यह आइडिया क्यों शुरू किया। बतौर छात्र आपके लिए पैसे की दिक्कत होगी। ऐसे में, शुरुआत सीमित संसाधनों व फ्री टूल्स से करें। इसाथ ही, अकाउंटिंग, फंडिंग, क्राउडफंडिंग, सरकारी व संस्थागत इनोवेशन ग्रांट्स का लाभ लें। आप यूनिवर्सिटी नेटवर्क की मदद भी ले सकते हैं।

हमारी वेबसाइट पर जाने के लिए: ECCE EDUCATOR: संपूर्ण जानकारी

Leave a Comment