Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

रेखा किसे कहते है- रेखा और किरण में क्या अंतर है :What is Difference Between Line and Ray

Rate this post

विभिन्न प्रकार की कंपटीशन एग्जाम में तैयारी हेतु इस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते हैं यह क्वेश्चन हमने विशेष रूप से बीटीसी डीएलएड के लिए तैयार किया है और यह क्वेश्चन आपको सीटेट यूपीटेट के लिए भी उपयोगी साबित होंगे

रेखा(LINE) किसे कहते है

रेखा दो अथवा दो से अधिक बिन्दुओ के बीच की दूरी होती है | रेखा में केवल लम्बाई होती है  चौड़ाई और मोटाई नही होती है

रेखाओं के ज्ञान हेतु अध्यापकों द्वारा छात्रों से निम्न कार्य करवाएं

1. कागज का एक टुकड़ा लेकर उसे मोड़ने को कहें फिर मोड़ को खोलने पर बनी सीधी क्रीज देखने को कहें

2. धागा या तार को दोनों हाथों की उंगलियों के बीच खींचकर दिखाएं तथा छात्रों को उसी प्रकार खींचकर देखने को कहें

3. पुस्तक की एक पन्ने के किनारे को दिखाकर रेखाखंड का संबोध स्पष्ट करें

रेखाओं के प्रकार (टाइप्स ऑफ लाइन)

1. सीधी रेखा(Straight Line)

दो बिंदुओं के बीच की सबसे छोटी दूरी सरल रेखा कहलाती है

2. वक्र रेखा(Curved Line)

जो रेखा सीधी ना होकर टेढ़ी-मेढ़ी हो उसे वक्र रेखा कहते हैं

3. क्षैतिक्ष रेखाएं(Horizontal Lines)

एक ही धरातल पर आधार के समांतर तथा दूसरे के समांतर कई रेखाएं क्षैतिक्ष रेखाएं कहलाती हैं

4. ऊर्ध्वाधर रेखाएं( Vertical Line)

जो रेखाएं समतल पर लंबवत होती हैं वह ऊर्ध्वाधर रेखा हैं कहलाते हैं

5. समांतर रेखाएं(Parallel Line )

जो रेखाएं एक समतल पर आपस में सदैव समान दूरी पर रहती हैं और एक ही या दोनों दिशाओं में अनंत तक बढ़ाए जाने पर भी एक दूसरे से कभी नहीं मिलती वह समांतर रेखाएं कहलाते हैं

6. असमांतर रेखाएं(Convergng line)

जो रेखाएं एक समतल पर (क्षैतिक्ष, ऊर्ध्वाधर) आपस में कभी समान दूरी पर नहीं रहती और जो दोनों रेखाओं के कम दूरी की दिशा में अनंत तक बढ़ाए जाने पर एक दूसरे मिल जाती हैं ऐसा मानता देखा है कहलाती हैं

 

7 . तिर्यक रेखाएँ(Transversal Lines)

जब सरल देखा किसी दूसरी रेखा या रेखाओं को काटते हुए खींची जाती है तो उस रेखा को तिर्यक रेखा कहते हैं

समतल(Plane) किसे कहते हैं

समतल बिंदु का एक समुच्चय है और रेखा भी बिदुओं का समुच्चय है परंतु यह केवल समुच्चय मात्र नहीं है यह बिंदु के विशेष समुच्चय हैं जिनके कुछ विशेष गुण धर्म है

किरण( Ray)

किरण में एक तरफ एक तरफ तीर के चिन्ह का निशान तथा दूसरे तरफ पूछ होती है जैसे- सूर्य की किरण

सूर्य से निकलती है धरती तक आती है एक दिशा में चलती है किरण कहलाती है

रेखा(Line)

जो दोनों दिशाओं में चले रेखा कहलाती है

रेखाखण्ड( Line Segment )

जब रेखा को किन्हीं दो बिंदुओं के द्वारा खंड कर दिया जाता है तो वह खंड रेखा के लिए रेखाखंड कहलाता है

कोण(Angle)

दो सरल रेखाएं जिस दिन पर मिलती है तो वे उस बिंदु पर कोण निर्मित करती हैं अर्थात दो किरणों के मिलने से कोण का निर्माण होता है

इसको भी पढो :

कीट पतंग खाने वाले पौधों का संसार:World of such Plants which Eats Insects

पौधों व जन्तुओ में प्रजनन व उनके प्रकार: Reproduction in Plants and Pnimals and their types – लैंगिक व अलैंगिक प्रजनन क्या होता है

वनस्पति जगत :पौधों के विभिन्न भाग एवं उनके कार्य (Diffrent Parts of the Plants and their Functions)

Leave a Comment