सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2023: पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन, क्या है, सोलर कृषि आजीविका योजना, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan in Hindi) (Solar Krishi Ajivika Yojana) (Kya hai, Online Apply, Portal, Benefit)
नमस्कार दोस्तों मैं जे एम कुशवाहा आज आप लोगों को इस पोस्ट में योजनाओं से संबंधित जानकारी देने वाला हूं जिसमें केंद्र सरकार की योजनाएं व राज्य सरकार की योजनाएं सम्मिलित होंगी इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि आप को किसी भी जानकारी में कोई भी डाउट लगे तो आप हमें ईमेल के जरिए मैसेज कर सकते हैं या आप उस जानकारी रिलेटेड गूगल पर ऑथेंटिक साइट पर जाकर देख सकते हैं| [Saur Krishi Aajeevika Yojana]
आप मुझसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को आज ही ज्वाइन करें
Table of Contents
सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2023: पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan in Hindi)
राजस्थान में बड़े पैमाने पर बंजर जमीन पाई जाती है, जिसके मालिक अलग-अलग किसान भाई होते हैं। बंजर जमीन पर कोई भी फसल पैदा नहीं होती है, परंतु अब सरकार ने जब राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना को शुरू कर दिया है तो अब राजस्थान में बंजर जमीन भी किसान के और सरकार के काम आ सकेगी। दरअसल इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवाने के लिए किसान भाइयों से आवेदन मांगा गया है। जो किसान भाई अपनी जमीन को सोलर प्लांट लगवाने के लिए सरकार को भाड़े पर देना चाहता है और पैसा कमाना चाहता है, उन्हें अवश्य ही इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। हम इस आर्टिकल में आपको राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है और राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी दे रहे हैं।[Saur Krishi Aajeevika Yojana]
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है (What is Saur Krishi Aajeevika Yojana)
राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा राजस्थान राज्य के किसान भाइयों की इनकम में बढ़ोतरी करने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना को शुरू कर दिया गया है। सरकार ने कहा है कि योजना के तहत किसानों की बंजर या फिर जिस जमीन का किसान इस्तेमाल नहीं करते हैं उसे भाड़े पर लिया जाएगा और उस पर सोलर यूनिट को स्थापित किया जाएगा। इस प्रकार से किसान भाइयों को सरकार के द्वारा उनकी जमीन को भाड़े पर लेने के बदले में पैसा दिया जाएगा, जिसकी वजह से किसान भाइयों की आर्थिक अवस्था में सुधार आएगा और सरकार भी सोलर यूनिट के माध्यम से बनी हुई बिजली का इस्तेमाल अपने कामों के लिए कर सकेगी। सरकार के द्वारा इस योजना का फायदा ऐसे ही किसानों को दिया जाएगा जो इस योजना में आवेदन करेंगे। किसान भाई इस योजना में ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत सरकार ऐसी ही बंजर जमीन को भाड़े पर लेगी, जो सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में होगी। गवर्नमेंट योजना के अंतर्गत कम से कम 1 हेक्टेयर की जमीन को किराए पर लेगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति को निश्चित फीस भरने की भी आवश्यकता होगी। यह पैसा non-refundable होगा।[Saur Krishi Aajeevika Yojana]
सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान का उद्देश्य (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Objective)
राजस्थान में किसानों के पास ऐसी बहुत सारी जमीन है, जिसका वह कोई भी इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि वह जमीन बंजर है। ऐसे में सरकार ने प्रयास किया हुआ है कि सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत ऐसी जमीनों पर सोलर प्लांट की स्थापना की जाए और जमीन का इस्तेमाल करने के बदले में किसानों को पैसा भी दिया जाए, तो कुल मिलाकर योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत सरकार छात्र एवं छात्राओं को 5000 से 7000 रूपये तक दे रही है.
योजना का नाम: | सौर कृषि आजीविका योजना |
किसने शुरू की | सौर कृषि आजीविका योजना |
लाभार्थी | राजस्थान के किसान भाई |
हेल्पलाइन नंबर | 0141 2209533 |
अधिकारिक वेबसाइट | Click here |
टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें | Click here |
व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें | Click here |
मुख्यमंत्री सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ एवं विशेषताएं ( Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Benefit and Features)
- सरकार के द्वारा इस योजना के तहत किसानों की बंजर जमीन को भाड़े पर लिया जाएगा और उस पर सोलर प्लांट की स्थापना की जाएगी।
- बंजर जमीन को भाड़े पर लेने के बदले में सरकार के द्वारा किसान भाइयों को निश्चित पैसा हर महीने दिया जाएगा। यह पैसा किसानों को उनके बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।
- इस योजना की वजह से राजस्थान के बंजर जमीन के मालिक किसान भाइयों की आर्थिक हालात में काफी सुधार आएगा और वह आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगे।
- गवर्नमेंट ने कहा है कि वह इस योजना के अंतर्गत कम से कम 1 हेक्टेयर तक की जमीन को किराए पर लेगी। यह जमीन सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में होगी, तभी ली जाएगी।
- इलेक्ट्रिसिटी कंपनी भी इस योजना के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन का सिलेक्शन कर सकेंगी।
- किसानों की इनकम में बढ़ोतरी करने के लिए योजना के माध्यम से सरकार सोलर प्लांट लगाने पर तकरीबन 30 परसेंट की सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत प्राप्त होगी।
- जमीन से संबंधित जोखिम को कम करने के लिए सरकार के द्वारा किसान, डेवलपर और कंपनी के बीच पक्का कॉन्ट्रैक्ट करवाया जाएगा।
- राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की वजह से राजस्थान राज्य में सोलर एनर्जी की फील्ड में काफी तरक्की होगी और लोग सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित होंगे।[Saur Krishi Aajeevika Yojana]
सौर कृषि आजीविका योजना के लिए पात्रता (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Eligibility)
- योजना में सिर्फ राजस्थान के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
- जमीन के मालिक, किसान भाई, सोलर यूनिट के लिए डेवलपर योजना का फाय दा पाने के लिए पात्र
सौर कृषि आजीविका योजना के लिए दस्तावेज (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Documents)
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
- खेत की खतौनी के कागजात
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन करें (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Application)
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको फार्मर लॉगिन वाले सेक्शन के अंतर्गत रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें निश्चित जगह में फोन नंबर, अपना नाम और यूजरनेम इत्यादि जानकारी को दर्ज करे।
- अब आपको सबमिट बटन दबाना है। अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान सौर आजीविका योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा, जिसमें आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करना है और जमीन की जानकारियों को भी निश्चित जगह में डाल देना है।
- अब आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- अब आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके योजना में आवेदन का पैसा भी संबंधित पेमेंट माध्यम से जमा कर देना है।
- अब सबसे आखरी में आपको सबमिट वाली बटन दबानी है। इस प्रकार से ऊपर जो प्रक्रिया दी गई है, उसे फॉलो करके राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है[Saur Krishi Aajeevika Yojana]
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने ऊपर आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान कर दी है। अब हम नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे हैं, ताकि आप योजना के बारे में पूछताछ कर सके या फिर योजना से संबंधित अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकें। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है।[Saur Krishi Aajeevika Yojana]
होमपेज | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | Click Here |
व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें | Click Here |
Also Read This :
पीएम मित्र योजना 2023 (PM MITRA Scheme in Hindi)
FAQ
Q : सौर कृषि आजीविका योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : राजस्थान
Q : सौर कृषि आजीविका योजना के तहत किसे फायदा होगा?
Ans : राजस्थान के किसानों को
Q : सौर कृषि आजीविका योजना के तहत क्या किया जाएगा?
Ans : किसानों की बंजर जमीन को भाड़े पर लेकर हर महीना भाडा दिया जाएगा।
Q : राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सरकार क्या करेगी?
Ans : बंजर जमीन पर सोलर प्लांट स्थापित करेगी और सोलर बिजली पैदा करेगी।
Q : सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 0141 2209533