समस्त विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) के नवीन खाते SBI में खोले जाने का आदेश जारी
विषय- मॉडिफाइड प्रोसीजर फॉर रिलीज आफ फंड अंडर समग्र शिक्षा एंड मॉनिटरिंग यूटिलाइजेशन ऑफ द फंड(SMC ACCOUNT IN SBI BANK)
SMC ACCOUNT IN SBI BANK
जिला परियोजना कार्यालय का नया जीरो बैलेंस सब्सिडियरी अकाउंट जीबीएसए खाता भारतीय स्टेट बैंक के किसी शाखा में खोले जाने के निर्देश दिए गए
उक्त की भांति सभी विद्यालय प्रबंध समिति एजेंसी का भी जीरो बैलेंस सब्सिडियरी अकाउंट जेबी ऐसे भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में खोला जाएगा उक्त खाते का संचालन प्रधानाध्यापक अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा
उप के क्रियान्वयन हेतु अपने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश जारी करने का कष्ट करें कि विद्यालय प्रबंध समिति के खाता जीरो बैलेंस सब्सिडरी अकाउंट खोलने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी एजेंसी के कार्य की सुविधा अनुसार भारतीय स्टेट बैंक किसी नजदीकी शाखा का चयन कर ले और इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को उपलब्ध करा दें जिला परियोजना कार्यालय द्वारा इस प्रकार जनपद के समस्त विद्यालय प्रबंध समिति की सूचना ब्लाक संसाधन केंद्र एकत्रित करके हाडवा सॉफ्ट कॉपी में सॉफ्ट कॉपी में राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित करें राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा लखनऊ को अपने प्राप्त ब्लॉक पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं जहां खाता खोला जाना का विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा कि सूचना के आधार पर संबंधित बैंक खाता के प्रबंधक द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र संपर्क करके प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं भी संबंधित खाता में संपर्क करके तथा बैंक को सहयोग प्रदान करें विद्यालय प्रबंध समिति समिति के खाता हेतु
खाता धारक का नाम SS(EE)-PS-PS NAME
BLOCK NAME
DISTRICT NAME
UDISE CODE (FOR EXPLE – SS(EE)PS-PS Akhara ACCHNERA AGRA , 9150206201)
विद्यालय प्रबंध समिति का खाता खोलने हेतु प्रधानाध्यापक तथा अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति का परिचय तथा नमूने के हस्ताक्षर खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र संलग्न टू पर प्रमाणित करेंगे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र संबंधित बैंक शाखा को उपलब्ध करा दिया जाएगा इसके अतिरिक्त खाता खोलने हेतु बैंक शाखा द्वारा जो भी फार्म तथा अन्य अभिलेख फोटो आधार कार्ड पैन कार्ड आज मांगे जाएं वह भी उपलब्ध करा दिया जाए
ऊपर दी गई समझ प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद विद्यालय प्रबंध समिति का नया खाता जीरो बैलेंस सब्सिडियरी अकाउंट z.b.s.a से संबंधित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खुल जाएगा उस खाता 1 सप्ताह के अंदर खुलवा कर उसकी सूचना जिला परियोजना कार्यालय द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए एक खाता खोलने संबंधी प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो उसकी सूचना राज्य परियोजना कार्यालय कार्यालय को दीजिए
सभी चीजो को विडियो के रूप में प्राप्त करने के लिए हमारे youtube चैनल पर विजिट करे
https://www.youtube.com/c/BasicShikshaBestShiksha
शिक्षक डायरी कैसे भरे
टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवध व कार्य निर्धारण के संबंध में