टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवध व कार्य निर्धारण के संबंध में(time table based time and motion study )
Table of Contents
Time Table Based Time And Motion Study
1. विद्यालय अवधि
शैक्षणिक समय
- 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे प्रार्थना सभा /योगाभ्यास प्रातः 8:00 से 8:15 तक
- 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रात 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे प्रार्थना सभा/ योगा 9:00 से 9:15 तक
शिक्षण से 15 मिनट पूर्व एवं शिक्षण अवध के पश्चात न्यूनतम 30 मिनट विद्यालय में उपस्थित रहेंगे
2. समय सारणी
विद्यालय निर्धारित समय सारणी से संचालित किए जाएंगे निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रत्येक कालांश 40 मिनट का होगा
3. शिक्षण दिवस
शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 240 शिक्षक दिवस का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा
4. ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश
- शीतकालीन अवकाश दिनांक 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
- ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 20 मई से 15 जून तक
- ग्रीष्म अवकाश के पश्चात सत्र प्रारंभ दिनांक 16 जून से
5. पंजिका ओं की संख्या
1. शिक्षक डायरी
2.उपस्थित पंजिका
3.प्रवेश पंजिका
4.कक्षावार छात्र उपस्थित पंजिका
5.एमडीएम पंजिका
6.समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजी का
7.स्टाक पंजी का
8.आय-व्यय पंजिका
9.चेक इशू पंजिका
10.बैठक पंजी का
11.निरीक्षण पंजिका
12.पत्र बिहार पंजीका
13.बाल गणना पंजिका
14.पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका
6. मध्य अवकाश समय
- 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पूर्वाहन 10:15 से 10:45 बजे
- 1 अक्टूबर से 30 मार्च तक पूर्वाहन 11:55 से 12:25 बजे
7. मानव संपदा पोर्टल संबंधित समस्या
मानव संपदा पोर्टल संबंधित समस्या के लिए टोल फ्री नंबर वन 18004190102 पर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं इसके सिवाय जनसुनवाई समाधान पोर्टल आईजीआरएस पर भी शिकायतें दर्ज करवाया सकते हैं
8. हस्त पुस्तिकाओं का अध्ययन
विभाग द्वारा दी गई 3 हस्तपुस्तिकाए लगातार अध्ययन करेंगे तीनों हस्तपुस्तकाए आधारशिला, शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण विशेष रूप से पढ़ाने की तकनीक पर आधारित शिक्षण कलाओं को संग्रहित किया गया है
9. अनुश्रवण
1. अकादमिक अनुश्रवण
- Supportive सुपर विजन के दौरान डाइट मेंटर द्वारा शिक्षकों की गाइड नियम मेंटरिंग की जाएगी तथा कक्षा कक्षा बाद में शिक्षण अवध बढ़ाने हेतु हैंडहोल्डिंग सपोर्ट दिया जाएगा यह सपोर्ट इस सुपरविजन के समय शिक्षकों द्वारा किसी समस्या से अवगत कराया जाता है तो विकास खंड एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा
बैठक
सप्ताह में एक बार प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में विद्यालय के सभी शिक्षकों की बैठक आहूत की जाएगी इस बैठक में अगले सप्ताह की कार्य योजना में विकासखंड स्तर पर आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में प्रत्येक निर्देशों के अनुपालन का अनुसरण किया जाएगा
2. प्रशासनिक अनुसरण
- जिला प्रशासन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापकों को कार्यालय कार्य किसी भी दशा में संबंध नहीं किया जाएगा और ना ही विद्यालय में विकास में जनपद कार्यालय में बुलाया जाएगा
- सपोर्ट सुपरविजन से प्राप्त डाटा के आधार पर पाई गई कमियों को के निवारण हेतु टारगेटेड इंटरवेंशन सुनिश्चित किया जाएग
- शिक्षकों को दे समस्त प्रकार के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत किया जाएंगे इस हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी पूर्णरूपेण उत्तर दें होंगे
- जिला प्रशासन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्तर से किसी तरह की परीक्षा अधिक आयोजन नहीं किया जाएगा
- यह किसी विद्यालय में कोई प्रॉक्सी टीचर पाया जाता है या कोई शिक्षक बिना आकाश के अनुपस्थित पाया जाता है या किसी माध्यम से यह संज्ञान में आता है कि कोई शिक्षक अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित है एवं उसका नियमित वेतन आहरण हो जाता है तो इसके लिए संबंधित प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी पूर्णता उत्तरदाई होंगे संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएग
- विद्यालय में शारीरिक दंड भेद भाव उत्पीड़न रहित आनंद में वचन बनाने की जिम्मेदारी सभी शिक्षकों में विद्यालय कर्मचारियों की होगी
यहाँ पर भी जाओ :
1 thought on “टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवध व कार्य निर्धारण के संबंध में”