Teachers submitted a memorandum to MPs demanding exemption from TET; state-level meeting to be held on November 15: सांसदों को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने की टीईटी से छूट देने की मांग, 15 नवंबर को होगी राज्य स्तरीय बैठक

लखनऊ: TET
सुप्रीम कोर्ट द्वारा परिषदीय शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के विरुद्ध ज्ञापन देने का अभियान जारी है। इस क्रम में अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी को ज्ञापन देकर टीईटी से छूट दिलाने की मांग की।
सांसदों को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने की टीईटी से छूट देने की मांग: TET
इस देशव्यापी मोर्चे में शामिल संगठनों के माध्यम से शिक्षकों ने सांसदों को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई है ताकि देश भर के लाखों शिक्षकों को टीईटी से राहत मिल सके। अलग-अलग स्थानों पर पदाधिकारियों विनय तिवारी, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अमित सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
इसमें शिक्षकों ने टीईटी अधिनियम लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को इससे छूट देने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। सांसदों ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगे।

15 नवंबर को होगी राज्य स्तरीय बैठक: TET
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि यूपी में इस मोर्चे की राज्य स्तरीय बैठक 15 नवंबर को होगी। इसमें सभी घटक संगठन शामिल होंगे। देश के सभी शिक्षक संगठनों को एक मंच पर लाने की कवायद के क्रम में मोर्चा गठित किया गया है। इसमें कई संगठन जुड़ चुके हैं। जो छूटे हैं उन्हें भी जोड़ने का प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि जल्द ही दिल्ली कूच की घोषणा की जाएगी
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK
Basic Shiksha Best Shiksha
✍नोट :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google search से लीं गयीं, कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें, इसमें BLOG ADMIN की कोई जिम्मेदारी नहीं है, पाठक खबरों के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा