TGT-PGT EXAM DATE CHANGED REPEATEDLY, NOW RECRUITMENT ADVERTISEMENT FOR 107 POSTS CANCELLED: बार-बार बदली टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तिथि अब 107 पदों का भर्ती विज्ञापन रद
बार-बार बदली टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तिथि अब 107 पदों का भर्ती विज्ञापन रद
प्रयागराजः TGT-PGT EXAM DATE CHANGED REPEATEDLY

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक तरफ ई-अधियाचन पोर्टल का पुनः निर्माण और जल्द नई भर्ती के दावे कर रहा है, वहीं, अब एडेड महाविद्यालयों के बीएड विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का संशोधित विज्ञापन रद कर दिया है, जो कि 23 मई 2025 को जारी किया गया था। इससे प्रतियोगियों में निराशा है। इसके पहले यह आयोग माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती-2022 की परीक्षा तिथि तीन बार घोषित कर आयोजन नहीं करा पाया। अब नई तिथि घोषित कर आयोग टीजीटी-पीजीटी परीक्षा आयोजन की तैयारी में है।
WHATSAPP LINK:https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l
बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों पर भर्ती के
लिए विज्ञापन संख्या 51 के तहत अन्य विषयों के साथ आवेदन लिए थे। यह विज्ञापन जुलाई-2022 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जारी किया था। इसमें कुल 34 विषयों में 1017 पद थे।
बाद में बीएड विषय की अर्हता को लेकर विवाद के कारण प्रकरण प्रकरण हाई कोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट ने बीएड विषय के लिए अलग से विज्ञापन जारी कर आवेदन लेने के निर्देश दिए। ऐसे में शिक्षा सेवा
चयन आयोग ने बीएड विषय को छोड़कर अन्य विषयों के लिए 16 एवं 17 अप्रैल को परीक्षा कराई थी। बीएड विषय के लिए विज्ञापन संख्या-51 के तहत संशोधित विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बीएड विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए शैक्षिक अर्हता को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमावली-2014 के अनुसार संशोधित करते हुए आगे की कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। ऐसे में सचिव ने आयोग के निर्णय के क्रम में संशोधित विज्ञापन एवं अधियाचन निरस्त किए जाने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। कहा है कि संशोधित अर्हता के अनुरूप विज्ञापन अलग से जारी किया जाएगा।
READ MORE :eco-clubs-for-mission-life-2.html