“ECO CLUBS FOR MISSION LIFE”संबंधी गतिविधियों का मासिक कैलेंडर
Table of Contents
“ECO CLUBS FOR MISSION LIFE”संबंधी गतिविधियों का मासिक कैलेंडर

जून : ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
(गतिविधियों के आयोजन के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-सामु० सह०/स्कू ल चलो अभियान /2306/2024-25 दिनांक 18 जून, 2024 द्वारा जनपदों को पूर्व में निर्देश निर्गत किये गये हैं।
गतिविधि: ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 05 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” के रूप में मनाया जाये। इस दिवसर के अवसर पर बच्चों को जैव विविधता, पौधारोपण, विद्यालय में सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जाना।
स्वस्थ जीवन शैली अपनाना –
- विद्यार्थियों को निकटस्थ प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाये तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाये।
- विशिष्ट चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण कराया जाये।
- विद्यार्थियों को समूहों में विभाजित कर आस पास के ग्रामीण एवं पर्यटन स्थलों तथा उनसे सम्बन्धित ऐतिहासिक, भौगोलिक, रीति-रिवाज, परम्पराओं, हस्त शिल्प आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये।
दीर्घकालिक खाद्य प्रणाली अपनाना-
- विद्यालय परिसर में किचन गार्डेन के विकास में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये। यदि विद्यालय के पास आवश्यक खाली जमीन नहीं है, तो पुरानी बाल्टियों, प्लास्टिक की बोतलों और मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर लतायुक्त पौधों को लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
- रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के स्थान पर विद्यालय में उपलब्ध उपयुक्त कचरों का प्रयोग कर कम्पोस्ट खाद एवं पर्यावरण अनुकूल कीटनाशकों के संबंध में जागरूक किया जाये।
- मोटे अनाजों के उपयोग से स्वास्थ्य सम्बन्धित लाभों के बारे में बताया जाये।
- छात्रों को इन पहलों से मिली सीख को अपने घरों तक ले जाने और उन्हें दोहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाये
जुलाई :>ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 11 जुलाई को “विश्व जनसंख्या दिवस” के रूप में मनाया जाना। इस दिवस के अवसर पर बच्चों को संसाधनों के उपयोग एवं सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कराया जाना।
- आरोग्य वाटिका/विद्यालय वाटिका तैयार करना।
- वृक्षारोपण करना तथा रोपित पौधों की सुरक्षा, खाद, पानी एवं गुड़ाई आदि कार्यों हेतु विद्यार्थियों को पौधे आवंटित कर उनका दायित्व सौंपना।
- वर्षा जल संचयन एवं उसके उपयोग पर गोष्ठी एवं क्रियान्वयन।
- प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण हेतु कपड़े / कागज की थैली के उपयोग हेतु जागरूकता
अगस्त :> ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 15 अगस्त को “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कराया जाना।
- जनसमुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु अभिभावकों / विद्यार्थियों की संगोष्ठी का आयोजन किया जाये, जिसमें कृषि विभाग से समन्वय कर विशेषज्ञ को भी आमंत्रित किया जाये। कूड़े के वर्गीकरण, वर्गीकरण के आधार पर निस्तारण, वर्मी कम्पोस्ट खाद का खेती में उपयोग तथा कूड़े को जलाने पर होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जानकारी दी जाये।
- विद्यालय में गीले कूड़े हेतु हरे रंग की बड़ी डस्टबिन तथा सूखे कूड़े हेतु नीले रंग की बड़ी डस्टबिन रखवाई जाये तथा विद्यार्थियों में गीला कूड़ा हरी डस्टबिन में तथा सूखा कूड़ा नीली डस्टबिन में एकत्रित करने की आदत विकसित की जाये। प्रत्येक कक्षा में हरी तथा नीली रंग की छोटी-छोटी दो डस्टबिन भी रखवाई जा सकती हैं।
- विद्यार्थी अपने आस-पास की प्राकृतिक वस्तुओं यथा पेड़-पौधे, फूल, पक्षी, कीट-पतंगों, बादल एवं बदलते मौसम आदि का सतत् अवलोकन करें तथा अपने अनुभवों को प्रतिमाह फाइल/नोट बुक में क में लिखें तथा जांच हेतु नोडल शिक्षक को प्रस्तुत करें। माह अगस्त में उत्कृष्ट नोट बुक बनाने वाले 3 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करें।
सितम्बर :>ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 16 सितम्बर को “World Ozone Day” के रूप में मनाया जाना। इस दिवस के अवसर बच्चों को ozone layer के महत्व के बारे में जागरूक किया जाना तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जाना।
- पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता।
- प्रार्थना सभा में ओजोन फ्रेंडली उत्पाद की आवश्यकता एवं ओजोन परत क्षरण के दुष्परिणामों पर व्याख्यान ।
- प्रार्थना सभा में मृदा संरक्षण एवं मिट्टी की जांच के सम्बन्ध में विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा।
- प्रार्थना सभा में वाटर लीकेज / पानी की बर्बादी रोकने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करना।
अक्टूबर :> ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 1-7 अक्टूबर की अवधि में “World Wildlife Week” के रूप में मनाया जाना। इस दिवस के अवसर पर बच्चों को वन्य जीव संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुये जागरूक किया जाना तथा निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जाना।
- प्रार्थना सभा में औषधीय पौधों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करना।
- बिजली बचत के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने हेतु परिचर्चा।
- वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर जैव संरक्षण एवं पशु पक्षियों के प्रति विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को संवेदनशील बनाने हेतु परिचर्चा, पोस्टर/वाद-विवाद प्रतियोगिता।
नवम्बर :>ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 14 नवम्बर को “बाल दिवस” के अवसर पर पर्यावरण संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जाना।
- लाउडस्पीकर एवं गैर जरूरी हार्न के प्रयोग के विरूद्ध विद्यार्थियों को जागरूक करना
- विद्यालय स्टॉफ, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावकों के साथ पटाखा विरोधी अभियान हेतु जागरूक किया जाना।
- वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण आदि पर निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।
- विद्यार्थियों को आर्गेनिक / प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक करना।
दिसम्बर :>ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 02 दिसम्बर को “National Pollution Prevention Day” के रूप में मनाया जाना। इस दिवस के अवसर पर बच्चों को वायु, ध्वनि एवं जल प्रदूषण तथा ऊर्जा संरक्षण के संबंध में जागरूक करते हुये तत्संबंधी गतिविधियों का कियान्वयन कराया जाना।
2. जल संरक्षण एवं न्यूनतम जल उपयोग पर पोस्टर / भाषण प्रतियोगिता द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करना।
3. प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसम्बर) पर ऊर्जा की बचत हेतु दैनिक जीवन के उपायों यथा- सोलर कूकर, सोलर हीटर, सोलर वाहन, सी०एफ०एल० के प्रयोग एवं उपयोग न होने पर लाइट, पंखा, मनोरंजन के उपकरण बन्द करने की जानकारी देना।
जनवरी :>ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 30 जनवरी को “National Cleanliness Day” के रूप में मनाया जाना। इस दिवस के अवसर पर बच्चों के माध्यम से विद्यालय परिसर में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां, संगोष्ठी, पोस्टर पेंटिंग, निबन्ध लेखन आदि का आयोजन कराया जाना।
- प्रार्थना सभा में पर्यावरण को क्षति पहुँचाने वाले कार्यों जैसे कूड़े-कचरे का गैर-चिन्हित स्थलों पर निस्तारण, हॉस्पिटल के कूड़े कचरे का असुरक्षित निस्तारण इत्यादि के विरूद्ध जागरूक करना।
- विद्यालय एवं आसपास, स्वच्छता तथा सौन्दर्याकरण हेतु अभियान चलाना।
- विद्यार्थियों एवं जनमानस को पॉलीथीन बैग का उपयोग न करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर पॉलीथीन फेंकने से जल निकास प्रणाली एवं सीवर पूर्णतः अवरूद्ध हो जाने के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु जागरूक करना।
फरवरी :>ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 02 फरवरी को “World Wetland Day” के रूप में मनाया जाना। इस दिवस के अवसर पर बच्चों को आर्द्रभूमि के पारिस्थितिक मूल्य एवं लाभों के बारे में जागरूक किया जाना।
- आपदा प्रबन्धन विभाग से समन्वय कर विद्यार्थियों को आपदा प्रबन्धन पर मॉकड्रिल द्वारा प्रशिक्षित करना।
मार्च :>ECO CLUBS FOR MISSION LIFE
- दिनांक 22 मार्च को “World Water Day” के रूप में मनाया जाना। इस दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों के साथ जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों का आयोजन कराया जाना।
- बच्चों एवं जन समुदाय को प्रतिदिन 01 लीटर जल संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया जाये, जिससे कि एक वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से 365 लीटर जल की महत्वपूर्ण बचत से जागरूक हो सकें।
- प्रार्थना सभा में गौरैया दिवस (20 मार्च) पर गौरैया आदि पक्षियों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना।
- प्रार्थना सभा में विश्व जल दिवस (22 मार्च) पर दैनिक जीवन में जल के मितव्ययी उपयोग पर विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराना।
NOTE: स्थानीय परिवेश के अनुसार नवाचारी गतिविधियों को प्रशंसित किया जायेगा।
KNOW MORE: KIDNEY ANATOMY (किडनी की संरचना)
Visit My Channel : Link