The books and manuals given to teachers will be monitored through the app: एप से होगी शिक्षकों को दी गई किताब व संदर्शिका की निगरानी
The books and manuals given to teachers will be monitored through the app: एप से होगी शिक्षकों को दी गई किताब व संदर्शिका की निगरानी

लखनऊ।The books and manuals given to teachers will be monitored through the app
लखनऊ।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सुधार के क्रम में अब शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दी जाने वाली किताबों और संदर्शिका (डायरेक्टरी) की ऑनलाइन निगरानी होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने किताब वितरण एप शुरू किया है। इसमें संबंधित मॉनिटरिंग का प्रावधान है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1.32 करोड़ विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
1.48 करोड़ छात्रों और 5.75 लाख से अधिक शिक्षकों और शिक्षामित्रों के लिए कक्षा-3 की हिंदी और गणित विषय की शिक्षक संदर्शिका वितरित की जा रही है। यह शिक्षक डायरेक्टरी संचालन, रखरखाव और वितरण आदि से संबंधित सूचनाएं, निर्देश उपलब्ध कराती है। इनका वितरण समय से और पारदर्शिता के साथ हो, इसकी ऑनलाइन एप से निगरानी की जा रही है। इस एप पर प्रत्येक किताब की जानकारी कोड आधारित होती है। किताबों की निगरानी के लिए प्रत्येक विद्यालय में किताब प्राप्त होने की पुष्टि एप में दर्ज करनी होगी। किताब प्राप्त होते ही क्यूआर कोड स्कैन कर उसकी सूचना दर्ज करनी होती है।

परिषदीय शिक्षा व्यवस्था में तेजी से बदलाव आ रहा है, तकनीक का अधिकतम किया जा रहा है। किताबों की निगरानी आर्टिफिशियल नेटवर्क पर आधारित एप के तहत हो रही है। – संदीप सिंह, मंत्री, बेसिक शिक्षा (राज्य मंत्रिपरिषद) स्वतंत्र प्रभार
YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l