UPBOARD HELP DESK 2025: यूपी बोर्ड हेल्प डेस्क क्या है और इसका उपयोग कैसे होता है
यूपी बोर्ड की हेल्प डेस्क सोमवार से सक्रिय हो जाएगी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है विद्यार्थी टोल फ्री नंबर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण कर सकेंगे
परीक्षार्थियों को अपने विषय में कोई समस्या है या मनोवैज्ञानिक समस्या है तो वह बोर्ड के टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 पर सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं
अन्यUPBOARD HELP DESK 2025: सोशल मीडिया संपर्क
ईमेल आईडी upmsp-prayagraj@gmail.com
X Handle पर @upboardpry
facebook Page पर Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh
Youtube channel link : Madhyamik Shiksha Parishad UP
Instagram id – UPBOARDPRYJ
पर समस्याओं का समाधान होगा
Also Read : छात्रों को मोबाइल लैपटॉप से दूर रखने का तरीका सीखेंगे शिक्षक
UPBOARD HELP DESK 2025: मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों के साथ मनोविज्ञान शाला के दो काउंसलर भी मौजूद होंगे अगर उसे वक्त किसी विषय के विशेषज्ञ मौजूद नहीं है तो संबंधित परीक्षार्थी को बाद में फोन करके उसकी समस्या का समाधान दिया जाएगा
UPBOARD Official Website : Click here