BIG NEWS REGARDING MERGER OF UPPER PRIMARY SCHOOLS: उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर बड़ी खबर
BIG NEWS REGARDING MERGER OF UPPER PRIMARY SCHOOLS: उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर बड़ी खबर
उच्च प्राथमिक :BIG NEWS REGARDING MERGER OF UPPER PRIMARY SCHOOLS:

एक नहीं…अब तीन किमी के अंदर होगा स्कूलों का विलय
उत्तर प्रदेश में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर बड़ी खबर है। अब तीन किमी के अंदर आने वाले स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। अभी तक एक किमी के अंदर के स्कूलों को मर्ज किया जा रहा था। इसके लिए शासन ने शिक्षा मंत्रालय के आदेश का अनुपालन करने के लिए संबंधित को निर्देश जारी कर दिए हैं।

READ NOW: Blood pressure: उच्च रक्तचाप – कारण, लक्षण, और उपचार
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पत्र जारी करते लिखा कि 16 जून, 2025 को जारी निर्देश के क्रम में अपर्याप्त छात्र नामांकन वाले विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयों के साथ पेयर किया जाए। इस दौरान स्थानीय परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखें।
MORE INFOEMATION: EARTH:पृथ्वी
उन्होंने आगे कहा कि छोटे एवं कम संसाधनों वाले विद्यालयों को बड़े विद्यालयों के साथ जोड़ा जाए। जिन विद्यालयों में छात्र नामांकन 50 से कम है। उनकी पेयरिंग की जाए। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग एक किमी के अंदर तथा परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग तीन किमी के अंदर की जाए।
YOU KNOW: VOLCANO: ज्वालामुखी
इसको लेकर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाए।
READ MORE: SKY LIGHTNING:आकाशीय बिजली
YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP:https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l