Compulsory registration of teachers on Mission Karmayogi: मिशन कर्मयोगी पर शिक्षकों का अनिवार्य पंजीकरण
Compulsory registration of teachers on Mission Karmayogi: मिशन कर्मयोगी पर शिक्षकों का अनिवार्य पंजीकरण

शिक्षकों का अनिवार्य पंजीकरण: Compulsory registration of teachers on Mission Karmayogi
लखनऊ, 06 सितम्बर 2025।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा 24 जून 2025 को जारी आदेश के अनुसार अब सभी शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक के लिए मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रत्येक पंजीकृत अध्यापक को पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समय पर पूर्ण करना होगा।
मिशन कर्मयोगी का उद्देश्य शिक्षकों के व्यावसायिक कौशल को आधुनिक तकनीक और डिजिटल लर्निंग संसाधनों के माध्यम से सशक्त बनाना है। पोर्टल पर विभिन्न विषयों से संबंधित कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार पूरा कर सकते हैं।

यदि किसी शिक्षक को पंजीकरण या प्रशिक्षण पूरा करने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उसे तत्काल अपने जनपद के BEO मुख्यालय से संपर्क करना चाहिए। इसके लिए जिला स्तर पर MDO एडमिन नामित किए गए हैं जो तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
मिशन कर्मयोगी पोर्टल लिंक 👇
https://igotkarmayogi.gov.in/#
YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l